ETV Bharat / sports

टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ और कोहली से आगे निकलना सुखद : विलियमसन - steve smith test rankings

आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विलियमसन ने कहा, "ये दोनों खिलाड़ी (कोहली और स्मिथ) सर्वश्रेष्ठ हैं. मेरे लिए इनसे आगे निकलना हैरानी और आश्चर्यजनक बात है. ये खिलाड़ी साल दर साल आगे बढ़ रहे हैं."

kane williamson is happy on winning the race of test rankings against virat kohli and steve smith
kane williamson is happy on winning the race of test rankings against virat kohli and steve smith
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 6:37 AM IST

माउंट माउंगानुई: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गुरुवार को कहा कि आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के विराट कोहली से आगे निकलना सुखद है.

विलियमसन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ को शीर्ष स्थान से खिसका कर नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है.

आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विलियमसन ने कहा, "ये दोनों खिलाड़ी (कोहली और स्मिथ) सर्वश्रेष्ठ हैं. मेरे लिए इनसे आगे निकलना हैरानी और आश्चर्यजनक बात है. ये खिलाड़ी साल दर साल आगे बढ़ रहे हैं."

  • 💬 "It's about trying to do as much as you can for the team. If you can contribute as much as you can and it can be reflected on the rankings, that's really cool."

    📽️ WATCH: The new World No.1 in Tests reacts to the latest ICC Rankings update 🙌 pic.twitter.com/qIAZTrPdTS

    — ICC (@ICC) December 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जमाया था और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. कीवी टीम ने ये मैच 101 रनों से जीता था.

विलियमसन 2015 के बाद से पहली बार बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं. स्मिथ और कोहली पिछले साल से शीर्ष में बने हुए हैं. विलियमसन के 890 रेटिंग अंक हो गए हैं जबकि कोहली के 879 और स्मिथ के 877 अंक हैं.

विलियमसन ने आगे कहा, "आप अपनी टीम के लिए जितना कर सकते है, करना चाहते हैं. अगर आप अपनी टीम के लिए ज्यादा कर सकते हैं तो इसका प्रभाव रैंकिंग के रूप में देखने को मिलता है."

माउंट माउंगानुई: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गुरुवार को कहा कि आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के विराट कोहली से आगे निकलना सुखद है.

विलियमसन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ को शीर्ष स्थान से खिसका कर नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है.

आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विलियमसन ने कहा, "ये दोनों खिलाड़ी (कोहली और स्मिथ) सर्वश्रेष्ठ हैं. मेरे लिए इनसे आगे निकलना हैरानी और आश्चर्यजनक बात है. ये खिलाड़ी साल दर साल आगे बढ़ रहे हैं."

  • 💬 "It's about trying to do as much as you can for the team. If you can contribute as much as you can and it can be reflected on the rankings, that's really cool."

    📽️ WATCH: The new World No.1 in Tests reacts to the latest ICC Rankings update 🙌 pic.twitter.com/qIAZTrPdTS

    — ICC (@ICC) December 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जमाया था और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. कीवी टीम ने ये मैच 101 रनों से जीता था.

विलियमसन 2015 के बाद से पहली बार बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं. स्मिथ और कोहली पिछले साल से शीर्ष में बने हुए हैं. विलियमसन के 890 रेटिंग अंक हो गए हैं जबकि कोहली के 879 और स्मिथ के 877 अंक हैं.

विलियमसन ने आगे कहा, "आप अपनी टीम के लिए जितना कर सकते है, करना चाहते हैं. अगर आप अपनी टीम के लिए ज्यादा कर सकते हैं तो इसका प्रभाव रैंकिंग के रूप में देखने को मिलता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.