हैदराबाद: गत चैंपियन भारत आसानी से अंडर-19 विश्वकप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया है. ग्रुप ए में अजय रहते हुए अब भारत का सामना क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से है.
ये मैच दक्षिण अफ्रीका के सेनवेस पार्क में खेला जाएगा. लेकिन आज का दिन भारत के लिए एक और बात के लिए यादगार है.
दरअसल आज ही के दिन 20 साल पहले मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को मात देकर पहली बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप अपने नाम किया था.
उसके बाद से वे भारत अबतक 4 बार ये खिताब जीत चुका है. भारत ने सबसे पहले मोहम्म्द कैफ की कप्तानी में साल 2000 में ये कप जीता था.भारत का अंडर 19 विश्वकप में रिकॉर्ड इसके बाद विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में भारत ने ये खिताब जीता है. साथ ही टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम भी है.इस खास पल को याद करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्म्द कैफ ने खास मैसेज करते हुए मौजूदा टीम को शुभकामनाएं दी.ये भी पढ़े- टी-20 विश्व कप को लेकर विक्रम राठौड़ ने दिया बड़ा बयान, कहा- चुन लिए गए हैं अहम खिलाड़ी
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'वाह इस जीत को 20 साल हो गए, जब हमने पहली बार अंडर-19 वर्ल्डकप जीता था. कप्तान के तौर पर मेरे लिए ये सम्मान की बात थी कि मैंने विश्व विजेता टीम की कप्तानी की. मैं अंडर-19 टीम को दिल से शुभकामनाएं देता हूं और ये आशा करता हूं कि ये टीम एक बार फिर देश को विश्व विजेता बनाएगी.'
जानिए साल 2000 अंडर-19 वर्ल्डकप के फाइनल की कहानीकोलंबो के मैदान पर 28 जनवरी, 2000 को खेले गए फाइनल में श्रींलका टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 178 रनों पर ही समेट दिया.श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन जेहान मुबारक ने बनाए थे. उन्होंने 108 गेंदो का सामना करके 58 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 40.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए और खिताब जीत लिया.इस मैच में भारत के लिए रतिंदर सोढ़ी ने नाबाद 39, नीरज पटेल ने 34 और युवराज सिंह ने 27 रन बनाए थे. युवराज को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.