ETV Bharat / sports

पेन एक महान कप्तान और हमारे अहम खिलाड़ी : जस्टिन लैंगर - aus vs ind news

जस्टिन लैंगर ने कहा, "मुझे टिम पेन में काफी भरोसा है, चाहे यह उनकी विकेटकीपिंग हो या बल्लेबाजी. मैंने पिछले साल सर्वजनिक तौर पर और आपस में यह बात कही थी कि वह हमारे सबसे अहम खिलाड़ी हैं क्योंकि वह हमारे मुख्य विकेटकीपर हैं."

जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 3:15 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन की कप्तानी और उनके प्रदर्शन की तारीफ की है और उन्हें अपना सबसे अहम खिलाड़ी बताया है.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा को लेकर सचिन ने दिया ये बड़ा बयान

लैंगर ने हालांकि कहा है कि एडम गिलक्रिस्ट सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज रहेंगे. पेन ने भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में नाबाद 73 रन बनाए थे. उनकी यह पारी एक अहम समय पर आई थी. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय सात विकेट पर 111 रन था, पेन की पारी की बदौलत मेजबान टीम 191 रनों का स्कोर बना पाई.

टिम पेन
टिम पेन

लैंगर ने गुरुवार को कहा, "आप एडम गिलक्रिस्ट की बात करते हैं तो उन्होंने खेल को बदला है. इसलिए गिलक्रिस्ट सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में हैं क्योंकि उन्होंने खेल को बदला है."

उन्होंने कहा, "मुझे टिम पेन में काफी भरोसा है, चाहे यह उनकी विकेटकीपिंग हो या बल्लेबाजी. मैंने पिछले साल सर्वजनिक तौर पर और आपस में यह बात कही थी कि वह हमारे सबसे अहम खिलाड़ी हैं क्योंकि वह हमारे मुख्य विकेटकीपर हैं. मैदान के अंदर और बाहर वह शानदार कप्तान हैं और हमने देखा है कि वह किस तरह से खेल सकते हैं. उन्होंने पहली पारी में दबाव में शानदार बल्लेबाजी की थी. वह महान खिलाड़ी हैं, महान कप्तान हैं और मुझे वो हमारी टीम में काफी पसंद हैं."

उन्होंने कहा, "पेन ने काफी अच्छे योगदान दिए हैं और काफी अहम साझेदारियां की हैं. एशेज के दौरान, पिछले साल, मैंने उनपर से कभी विश्वास नहीं खोया."

यह भी पढ़ें- माराडोना की ऑटोप्सी में नहीं मिले एलकोहल, नारकोटिक्स के नमूने

एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच को जीत ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज में भारत पर 1-0 की बढ़त ले ली है. दूसरा टेस्ट बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर)से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शुरू हो रहा है.

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन की कप्तानी और उनके प्रदर्शन की तारीफ की है और उन्हें अपना सबसे अहम खिलाड़ी बताया है.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा को लेकर सचिन ने दिया ये बड़ा बयान

लैंगर ने हालांकि कहा है कि एडम गिलक्रिस्ट सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज रहेंगे. पेन ने भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में नाबाद 73 रन बनाए थे. उनकी यह पारी एक अहम समय पर आई थी. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय सात विकेट पर 111 रन था, पेन की पारी की बदौलत मेजबान टीम 191 रनों का स्कोर बना पाई.

टिम पेन
टिम पेन

लैंगर ने गुरुवार को कहा, "आप एडम गिलक्रिस्ट की बात करते हैं तो उन्होंने खेल को बदला है. इसलिए गिलक्रिस्ट सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में हैं क्योंकि उन्होंने खेल को बदला है."

उन्होंने कहा, "मुझे टिम पेन में काफी भरोसा है, चाहे यह उनकी विकेटकीपिंग हो या बल्लेबाजी. मैंने पिछले साल सर्वजनिक तौर पर और आपस में यह बात कही थी कि वह हमारे सबसे अहम खिलाड़ी हैं क्योंकि वह हमारे मुख्य विकेटकीपर हैं. मैदान के अंदर और बाहर वह शानदार कप्तान हैं और हमने देखा है कि वह किस तरह से खेल सकते हैं. उन्होंने पहली पारी में दबाव में शानदार बल्लेबाजी की थी. वह महान खिलाड़ी हैं, महान कप्तान हैं और मुझे वो हमारी टीम में काफी पसंद हैं."

उन्होंने कहा, "पेन ने काफी अच्छे योगदान दिए हैं और काफी अहम साझेदारियां की हैं. एशेज के दौरान, पिछले साल, मैंने उनपर से कभी विश्वास नहीं खोया."

यह भी पढ़ें- माराडोना की ऑटोप्सी में नहीं मिले एलकोहल, नारकोटिक्स के नमूने

एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच को जीत ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज में भारत पर 1-0 की बढ़त ले ली है. दूसरा टेस्ट बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर)से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शुरू हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.