साउथैम्पटन: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जोस बटलर सलामी बल्लेबाजी करेंगे. मोर्गन ने कहा, "हां वह जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी की शुरुआत करेंगे."
उन्होंने कहा, "जैसा मैंने पहले कहा हम यह तब तक जारी रखेंगे जब तक हमें नहीं लगता कि यह काम नहीं कर रहा है."
मोर्गन ने कहा, "हमें लगता है कि जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो और बटलर यह तीन सीमित ओवरों के महान खिलाड़ियों में हैं. यह ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको गेंदबाजी करना आप पसंद नहीं करते. इसलिए इन तीन में से कोई एक अगर हमें पावरप्ले से आगे ले जाता है और मध्य के ओवरों तक टिका रहता है तो इससे हमें काफी मजबूत स्थिति में पहुंच जाएंगे."
उन्होंने कहा, "हम हमेशा इस बात पर चर्चा करते हैं कि हम खिलाड़ियों में से उनका सर्वश्रेष्ठ कैसे निकलवाएं? और जब आप इन तीन खिलाड़ियों की बात करते हो तो यह आम बात है कि जॉनी और जेसन शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करें."
उन्होंने कहा, "लेकिन इस समय बटलर के अंदर से सर्वश्रेष्ठ निकालने के लिए यह जरूरी है कि हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने दें. अगर यह काम नहीं करता है तो हम बटलर को मध्य क्रम में कभी भी वापस ला सकते हैं."
बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो रहा है. इसके बाद तीन वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले जाएंगे.
कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के बीच यह सीरीज खाली स्टेडियम में खेली जाएगी. इंग्लैंड की टीम के लिए हालांकि खाली स्टेडियम में खेलना अब नई चीज नहीं है. टीम महामारी के बावजूद वेस्टइंडीज, आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सभी प्रारूपों में सीरीज खेल चुकी है.
इंग्लैंड की टी20 टीम जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की वापसी से मजबूत हुई है. लेकिन टीम को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की कमी खल सकती है.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभवी टी20 खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम को रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाया है।. ऐसे में पिछले एक साल में टेस्ट और एकदिवसीय टीम में प्रभावित करने के बावजूद मार्नस लाबुशेन को टी20 में पदार्पण के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.