बारबाडोस: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंजबाज टीनो बेस्ट के बीच ट्विटर वॉर जारी है.
जोफ्रा ने हाल में ही न्यूजीलैंड दौरे पर पहले टेस्ट में केवल एक विकेट ही लिया था. वहीं दूसरे टेस्ट में भी उनके नाम एक ही विकेट रहा. उनके इस प्रदर्शन से नाराज टीनो बेस्ट ने 29 नवंबर को एक ट्वीट कर आर्चर के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए .
टीनो बेस्ट ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या किसी को इस बात की चिंता है कि आर्चर की गेंदबाजी की स्पीड कम हुई है वो भी उनकी दूसरी ही टेस्ट सीरीज में? न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में उनकी स्पीड कम दिखाई दी. क्या उन्हें न्यूजीलैंड दौरे से पहले काफी आराम दे दिया गया, क्या उन्हें चोट लगी है या उन्हें मिडियम फास्ट में डालकर नया राइट हैंड फास्ट गेंदबाज टीम में शामिल किया जाए.'
इसके जवाब में जोफ्रा ने कहा, 'मैं और मेरी टीम के कप्तान इस बारे में चिंतित नहीं हैं. लेकिन आपकी फिक्र की मैं कद्र करता हूं.'
इसके आगे टीनो बेस्ट ने जवाब देते हुए लिखा, 'आज कल की पीढ़ी की यही दिक्कत है. अहर कोई उनकी उनकी गलती बताए को उन्हे पसंद नहीं आता. मेरे बेटे के साथ भी यही दिक्कत है. हर युवा शख्स यही सोचता है कि उनसे बात करके हम उनकी बेइज्जती कर रहे हैं.'
इस बात का जवाब देते हुए जोफ्रा लिखते हैं, 'अगर आपको वाकई में मेरी फिक्र होती तो आप मुझे मैसेज करते. बार्बाडोस शहर इतना बड़ा नहीं है. आप मुझसे सीधे कॉन्टेक्ट कर सकते थे लेकिन जाइए ट्विटर का सहारा लिया.'