ETV Bharat / sports

जानिए कौन है इंग्लैंड की टीम में सबसे अच्छा गेमर, ब्रॉड ने किया खुलासा - आर्चर

स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि, 'जोफ्रा सबसे ज्यादा गेम खेलते हैं. इसलिए मैं उन्हें यह ताज पहनाऊंगा. मैं थोड़ा दयालु हो रहा हूं लेकिन अगर मैं नहीं करूंगा तो मुझसे पूछा जाएगा की मैंने ऐसा क्यों नहीं किया.'

stuart broad
stuart broad
author img

By

Published : May 31, 2020, 7:21 PM IST

लंदन: इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया कि जोफ्रा आर्चर टीम के ड्रेसिंग रूम में सबसे अच्छे गेमर हैं.

ब्रॉड ने एक अखबार द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मुझे गेम खेलना पसंद है, खासकर दौरों पर है. हम एफ-1, फीफा और हाल ही में आया कॉल ऑफ ड्यूटी खेलने में मजा आता है."

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

उन्होंने कहा, "जोफ्रा सबसे ज्यादा खेलते हैं. इसलिए मैं उन्हें यह ताज पहनाऊंगा. मैं थोड़ा दयालु हो रहा हूं लेकिन अगर मैं नहीं करूंगा तो मुझसे पूछा जाएगा की मैंने ऐसा क्यों नहीं किया."

ब्रॉड ने साथ ही कहा कि वह ग्रेम स्वान को हमेशा अपनी स्लिप फील्डर रखेंगे. उन्होंने एशेज सीरीज-2015 में बेन स्टोक्स द्वारा ट्रेट ब्रिज पर लिए कैच को सर्वश्रेष्ठ कैच बताया.

jofra archer, stuart broad
जोफ्रा आर्चर के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड

उन्होंने कहा, "मैं जितने भी खिलाड़ियों के साथ खेला हूं उनमें से स्वान सर्वश्रेष्ठ हैं. वह दूसरी स्लिप में शानदार खेलते थे। मुझे नहीं पता कैसे वे इतने अच्छे थे, हो सकता है कि वह शांत रहते थे और कभी टेंशन नहीं लेते थे इसलिए."

उन्होंने कहा, "सर्वश्रेष्ठ कैच, आसान है. बेन स्टोक्स का 2015 एशेज सीरीज में ट्रेट ब्रिज में लिया गया कैच. वह शानदार कैच लेते हैं."

लंदन: इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया कि जोफ्रा आर्चर टीम के ड्रेसिंग रूम में सबसे अच्छे गेमर हैं.

ब्रॉड ने एक अखबार द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मुझे गेम खेलना पसंद है, खासकर दौरों पर है. हम एफ-1, फीफा और हाल ही में आया कॉल ऑफ ड्यूटी खेलने में मजा आता है."

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

उन्होंने कहा, "जोफ्रा सबसे ज्यादा खेलते हैं. इसलिए मैं उन्हें यह ताज पहनाऊंगा. मैं थोड़ा दयालु हो रहा हूं लेकिन अगर मैं नहीं करूंगा तो मुझसे पूछा जाएगा की मैंने ऐसा क्यों नहीं किया."

ब्रॉड ने साथ ही कहा कि वह ग्रेम स्वान को हमेशा अपनी स्लिप फील्डर रखेंगे. उन्होंने एशेज सीरीज-2015 में बेन स्टोक्स द्वारा ट्रेट ब्रिज पर लिए कैच को सर्वश्रेष्ठ कैच बताया.

jofra archer, stuart broad
जोफ्रा आर्चर के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड

उन्होंने कहा, "मैं जितने भी खिलाड़ियों के साथ खेला हूं उनमें से स्वान सर्वश्रेष्ठ हैं. वह दूसरी स्लिप में शानदार खेलते थे। मुझे नहीं पता कैसे वे इतने अच्छे थे, हो सकता है कि वह शांत रहते थे और कभी टेंशन नहीं लेते थे इसलिए."

उन्होंने कहा, "सर्वश्रेष्ठ कैच, आसान है. बेन स्टोक्स का 2015 एशेज सीरीज में ट्रेट ब्रिज में लिया गया कैच. वह शानदार कैच लेते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.