ETV Bharat / sports

बारिश के कारण मैच में बाधा आने पर नीशम ने किया इंग्लैंड को ट्रोल, देखिए मजेदार Tweet

जिमी नीशम ने इंग्लैंड में बारिश के कारण मैच में बाधा आने पर इंग्लैंड को ही ट्रोल कर दिया.

जिमी नीशम
जिमी नीशम
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 1:47 PM IST

ऑकलैंड : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज से 117 दिनों के बाद इस कोरोना काल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है. ऐसे में हर कोई, फैंस और क्रिकेटर्स क्रिकेट के भूखे थे. साउथंप्टन से शुरू हुई टेस्ट सीरीज के पहले दिन ही बारिश ने सबको निराश कर दिया था.

फिर दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी मैनचेस्टर में बारिश के कारण टॉस में काफी देरी हुई. ये मैच 90 मिनट के बाद शुरू हुआ था, ये इंतजार सबके लिए दुखी करने वाला था. ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर जिमी नीशम ने ट्विटर के जरिए इंग्लैंड को ही ट्रोल कर दिया.

  • Probably one of the reasons the British colonised the world. To find a place where they could play a damn Test match. https://t.co/pKHbVidt5p

    — Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक फैन ने ट्वीट किया था- एक ऐतिहासिक दुर्घटना ये थी कि ऐसे देश में क्रिकेट का जन्म हुआ था जहां बारिश ही नहीं रुकती.

इस पर नीशम ने जवाब लिखा- शायद इंग्लैंड ने पूरी दुनिया पर इसलिए राज किया क्योंकि वे एक टेस्ट मैच खेलने की जगह ढूंढ रहे थे.

यह भी पढ़ें- उम्र धोखाधड़ी मामला: AITA नेशनल्स के दौरान जूनियर खिलाड़ियों का ऐज वेरिफिकेशन टेस्ट कराएगा

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस हार कर इंग्लैंड को बल्लेबाजी करनी पड़ी. इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ली ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन बर्न्स अपना विकेट रोस्टन चेज को दे बैठे थे.

ऑकलैंड : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज से 117 दिनों के बाद इस कोरोना काल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है. ऐसे में हर कोई, फैंस और क्रिकेटर्स क्रिकेट के भूखे थे. साउथंप्टन से शुरू हुई टेस्ट सीरीज के पहले दिन ही बारिश ने सबको निराश कर दिया था.

फिर दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी मैनचेस्टर में बारिश के कारण टॉस में काफी देरी हुई. ये मैच 90 मिनट के बाद शुरू हुआ था, ये इंतजार सबके लिए दुखी करने वाला था. ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर जिमी नीशम ने ट्विटर के जरिए इंग्लैंड को ही ट्रोल कर दिया.

  • Probably one of the reasons the British colonised the world. To find a place where they could play a damn Test match. https://t.co/pKHbVidt5p

    — Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक फैन ने ट्वीट किया था- एक ऐतिहासिक दुर्घटना ये थी कि ऐसे देश में क्रिकेट का जन्म हुआ था जहां बारिश ही नहीं रुकती.

इस पर नीशम ने जवाब लिखा- शायद इंग्लैंड ने पूरी दुनिया पर इसलिए राज किया क्योंकि वे एक टेस्ट मैच खेलने की जगह ढूंढ रहे थे.

यह भी पढ़ें- उम्र धोखाधड़ी मामला: AITA नेशनल्स के दौरान जूनियर खिलाड़ियों का ऐज वेरिफिकेशन टेस्ट कराएगा

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस हार कर इंग्लैंड को बल्लेबाजी करनी पड़ी. इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ली ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन बर्न्स अपना विकेट रोस्टन चेज को दे बैठे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.