हैदराबाद : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स नीशम आज की तारीख में सफेद गेंद क्रिकेट के शानदार क्रिकेटर हैं. हालांकि उनको आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने काफी किफायती कीमत में अपनी टीम में लिया.
किंग्स इलेवन पंजाब ने उनको उनके बेस प्राइज 50 लाख रुपयों में खरीदा था. इससे पहले वे कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं. लेकिन अभी भी वे इस लीग में अपनी कोई छाप छोड़ने में असफल रहे हैं. क्रिकेट के मैदान से बाहर नीशम के पास एक अलग टैलेंट है. वे सोशल मीडिया पर काफी समय बिताते हैं और उनके ट्वीट्स फैंस को बेहद पसंद आते हैं. वे काफी मजाकिया तरीके से अपने फैंस को जवाब देते रहते हैं.
एक पाकिस्तानी फैन ने नीशम को ट्विटर पर ट्रोल करने को कहा. फैन ने लिखा कि वे आईपीएल खेलते हैं, पीएसएल क्यों नहीं खेलते. साथ ही फैन ने ये भी लिखा- आईपीएल आपको ज्यादा पैसा और शोहरत देता है इसलिए आप पीएसएल नहीं खेलते. ये दुख की बात है.
इस पर नीशम ने जवाब देते हुए लिखा- या फिर इसलिए क्योंकि पीएसएल हमारे होम समर के बीच पड़ता है? गौरतलब है कि नीशम इस आईपीएल सीजन केएल राहुल की नेतृत्व वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा होंगे.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: 2 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे कगिसो रबाडा
न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल 2020 का हिस्सा होंगे. लॉकी फर्ग्यूसन केकेआर के लिए खेलेंगे, मिचेल मेक्लेंघन और ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस का हिस्सा होंगे, केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद को लीड करेंगे और मिचेल सैंटनर धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से उतरेंगे.