मुंबई: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने आखिरकार रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'गली बॉय' देख ही ली जिसने उन्हें हंसाया, रुलाया और जिसे देखकर उनके रोंगटे भी खड़े हो गए.
रोड्स ने 17 जनवरी को ट्वीट कर कहा कि अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी से मिलने के बाद से वह फिल्म के गाने सुन रहे थे.
उन्होंने लिखा, "पिछले साल एक समारोह में सिद्धांत चतुर्वेदी से मिलने के बाद से 'गली बॉय' के गाने सुन रहा हूं. पिछली रात अमीराम से भारत आने के समय आखिरकार इस पूरी फिल्म को देखा. उपशीर्षकों (सबटाइटल) के लिए धन्यवाद. मैं हंसा, रोया और मेरे रोंगटे भी खड़े हो गए."
अपने इस ट्वीट के साथ जॉन्टी रोड्स ने फिल्म से जुड़े कलाकारों को टैग भी किया.
फिल्म में एमसी शेर का किरदार निभाने वाले सिद्धांत ने इसका जवाब देते हुए कहा, "मैं पहले से ही रोमांचित हूं. भाग्यशाली हूं. "
जोंटी रोड्स फिलहाल भारत आए हुए हैं. 2020 में होने वाले आईपीएल में वे किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच नियुक्त किए गए हैं.
बता दें कि जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म में रणवीर सिंह, अलावा आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि केकलां अहम रोल में थीं.
ये फिल्म धारावी में रहने वाले एक लड़के के रैपर बनने के स्ट्रगल, फेम, और जिंदगी की कहानी है.