हैदराबाद : वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर इस साल मिचेल मार्श की जगह पर टीम में जगह बनाई है. 2016 में आईपीएल का हिस्सा बने जेसन पहली बार अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने उतरे थे. उनकी टीम ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ें- एशियाड 2010 में दोहरा खिताब बचाने का दबाव था : पंकज आडवाणी
जेसन होल्डर ने उस मैच में गेंदबाजी कर 3/33 का शानदार फिगर टार ओवर में कायम किया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जेसन होल्डर का नाम सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला क्रिकेटर्स में लिया जाता है. आईपीएल में एसआरएच के लिए अब खेले हैं. जेसन खुद इस बात को लेकर काफी खुश हैं.
होल्डर ने कहा है कि वे आईपीएल में वापसी कर के खुश हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने इसके लिए काफी इंतजार किया है साथ ही वे अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर काफी खुश दिखे. उन्होंने आईपीएल में खेलने के लिए अपना वेकेशन छोड़ दिया था.
होल्डर ने कहा, "हां, ये खुशी की बात है. बिलकुल, मैंने लंबे समय से आईपीएल नहीं खेला था. अच्छा हुआ कि मुझे मौका मिला. मैं खुश हूं कि मुझे मौका मिला. खुश हूं कि यहां आया, मैंने गेम में अपनी छाप छोड़ी है."
उन्होंने आगे कहा, "मैंने यहां आकर खेलने के लिए अपना वेकेशन छोड़ दिया है, जो मुझे अपनी बीवी के साथ जाना था. यहां आ कर खेलने का फैसला लेना मेरे लिए मुश्किल था. मैं खुश हूं कि मैंने ये फैसला लिया और अब मुझे अच्छा लग रहा है."
यह भी पढ़ें- मनदीप सिंह के भाई ने किया पिता के देहांत की खबरों का खंडन, कही ये बात
होल्डक अपने आईपीएल करियर में 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने आठ विकेट लिए हैं.