एंटिगा : वेस्टइंडीज टेस्ट और वनडे कप्तान जेसन होल्डर तो क्रिकेट वेस्टइंडीड ने टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर के अवॉर्ड से नवाजा है. होल्डर को साल भर टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण ये पुरस्कार मिला है. साल 2018 में उन्होंने कुल 336 रन बनाए साथ ही विंडीज के लिए 33 विकेट भी लिए.
आपको बता दें कि विंडीज क्रिकेट के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड के अलावा वनडे प्लेयर ऑफ द इयर का अवॉर्ड शाई होप को मिला है. टी-20 प्लेयर ऑफ द इयर कीमो पॉल बने हैं. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर ओशेन थॉमस बने हैं.
-
Congratulations to the Players of the Year in Test | Men's ODI | Women's ODI & T20 and Men's T20!Well done guys!👏🏽 pic.twitter.com/Um2PAOZIeG
— Windies Cricket (@windiescricket) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congratulations to the Players of the Year in Test | Men's ODI | Women's ODI & T20 and Men's T20!Well done guys!👏🏽 pic.twitter.com/Um2PAOZIeG
— Windies Cricket (@windiescricket) August 20, 2019Congratulations to the Players of the Year in Test | Men's ODI | Women's ODI & T20 and Men's T20!Well done guys!👏🏽 pic.twitter.com/Um2PAOZIeG
— Windies Cricket (@windiescricket) August 20, 2019
यह भी पढ़ें- बीसीसीआई जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ की मदद को तैयार: इरफान
वेस्टइंडीज अंडर 19 प्लेयर ऑफ द इयर जोशुआ बिशप बने हैं. अंपायर ऑफ द इयर जोएल विलसन को बनाया है. साथ ही सबसे बड़ा अवॉर्ड वेस्टइंडीज प्लेयर ऑफ द इयर जेसन होल्डर और महिला वर्ग में डींड्रा डॉटिन बनी हैं.
बार्बडॉस की डींड्रा डॉटिन ने महिला वर्ग के लगबग सभी अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. वे विंडीज क्रिकेट टीम की दाएं हाथ की शानदार महिला बल्लेबाज हैं. 2010 वर्ल्ड टी-20 में वे पहली ऐसी महिला बल्लेबाज बनी थीं जिसने शतक जड़ा हो.