साउथैम्पटन: पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने खास उप्लब्धि हासिल की है.
द रोज बाउल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन कप्नान अज़हर अली का विकेट लेते ही एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि अपने 156 वें मैच में हासिल की.
-
6️⃣0️⃣0️⃣ Test wickets for Jimmy Anderson 🎉🎉🎉
— ICC (@ICC) August 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
He becomes the first fast bowler to ever reach the mark!#ENGvPAK pic.twitter.com/QCaEzxm4NS
">6️⃣0️⃣0️⃣ Test wickets for Jimmy Anderson 🎉🎉🎉
— ICC (@ICC) August 25, 2020
He becomes the first fast bowler to ever reach the mark!#ENGvPAK pic.twitter.com/QCaEzxm4NS6️⃣0️⃣0️⃣ Test wickets for Jimmy Anderson 🎉🎉🎉
— ICC (@ICC) August 25, 2020
He becomes the first fast bowler to ever reach the mark!#ENGvPAK pic.twitter.com/QCaEzxm4NS
अब तक सिर्फ तीन गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) ही टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने में सफल रहे हैं, लेकिन ये तीनों ही स्पिनर है. इस खास क्लब में शामिल होने वाले एंडरसन चौथे गेंदबाज हैं.
लगभग अपने दो दशक के करियर में एंडरसन ने 29 बार पांच विकेट लिए और तीन बार एक ही मैच में 10 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं. एंडरसन ने साल 2003 में जिमबाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही पांच विकेट चटकाकर खुद को साबित कर दिया था.
साउथैम्पटन मैच के चौथे दिन अगर विकेटकीपर जोस बटलर पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद का कैच लेने में कामयाब रहते, तो एंडरसन मैच के चौथे दिन ही ये उपलब्धि हासिल कर चुके होते.
बता दें कि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने फॉलोऑन खेलते हुए दो विकेट खोकर 100 रन बना लिए थे. वहीं, बारिश की वजह से पूरे दिन में कुल 56 ओवर ही किए जा सके.
पाकिस्तान की टीम अभी भी इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 583 रनों (घोषित) के स्कोर से 198 रन पीछे है और उनके सात ही विकेट बाकी है. पाकिस्तान ने पहली पारी में 273 रन बनाए थे.
इंग्लैंड पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में आगे चल रही है. ये मैच ड्रा भी रहता है तो इंग्लैंड की 10 साल में पाकिस्तान पर टेस्ट सीरीज में ये पहली जीत होगी. इंग्लैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था.