जोहानिसबर्ग: सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का नया टेस्ट कप्तान बनने में अपनी दिलचस्पी जाहिर की है. एल्गर का कहना है कि वह नेतृत्व करने में सहज हैं और अगर उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए पेशकश की जाती है तो वह इस पर गंभीरता से विचार करेंगे.
फाफ डु प्लेसिस ने फरवरी में टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. डु प्लेसिस के तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) टेस्ट टीम के लिए उपयुक्त कप्तान की तलाश में है.
क्विंटन डी कॉक को सीमित ओवरों के दोनों प्रारूपों की कप्तानी सौंपी गयी है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने यह कहते हुए कप्तानी(टेस्ट) पद की दौड़ से बाहर कर दिया कि वह अपने विकेटकीपर बल्लेबाज का बोझ बढ़ाना नहीं चाहते, जिसके बाद कई अन्य खिलाड़ी इस पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं.
जुलाई में दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और सीएसए अब भी टेस्ट कप्तानी के लिए खिलाड़ी ढूंढ रहा है.
एल्गर ने सीएसए को दिए इंटरव्यू में कहा, "टेस्ट कप्तानी निश्चित रूप से आसान नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि नेतृत्व करना मेरे अंदर है. मैं पहले भी कप्तानी कर चुका हूं, स्कूल से लेकर प्रांतीय स्तर की टीम तक और फ्रैंचाइजी स्तर तक. मैंने इसका लुत्फ उठाया और अगर मुझसे कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिए पूछा गया तो मैं निश्चित रूप से इसके बारे में गंभीरता से विचार करूंगा क्योंकि यह मेरे लिए काफी मायने रखेगी."
इससे पहले बल्लेबाज एडेन मार्कराम और केशव महाराज ने कप्तानी पद के लिए अपनी दिलचस्पी जाहिर की थी. एडेन मार्कराम ने कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई करना चाहते हैं लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि अगर उन्हें यह पद नहीं मिलता तो यह उनके लिए दुनिया का अंत नहीं होगा.
वहीं, केशव महाराज ने कहा था कि वह खेल से तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी करना और ट्रॉफी जीतना पसंद करेंगे.
मार्कराम के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जा रहा है उनमें डीन एल्गर, तेम्बा बावुमा, रासी वान डर डुसेन और केशव महाराज शामिल हैं.