दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से जारी बयान में कहा गया कि आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित पुरुष टी20 विश्व कप 2020 को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया.
टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मई के महीने में ही आईसीसी को सूचित कर दिया था कि मौजूदा परिस्थितियों में टूर्नामेंट की मेजबानी करना लगभग असंभव होगा. 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए क्वारंटीन का इंतजाम करना मुश्किल होगा. इसके साथ ही 2023 में भारत में प्रस्तावित एकदिवसीय विश्व कप मार्च-अप्रैल की जगह नवंबर में खेला जाएगा ताकि क्वालीफाइंग प्रकिया के लिए समय मिल सके.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी बयान में कहा गया, ''आज की बैठक में आईसीसी बोर्ड (आईसीसी की वाणिज्यिक इकाई) ने कोविड-19 के कारण प्रभावित क्रिकेट को पूरा करने के लिए अगले तीन साल के कैलेंडर में ज्यादा स्पष्टता लाने की कोशिश की ताकि सबसे अच्छा अवसर मिल सके.''
इससे पहले कहा गया था कि कोरोना वायरस के कारण स्थगित आईपीएल 2020 अब सितंबर में शुरू हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 26 सितंबर से लेकर 6 नवम्बर के बीच यूएई में खेला जा सकता है. फिलहाल बीसीसीआई ने इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने आईपीएल का पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है. वो बस इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के आयोजन के स्थगित होने के आधिकारिक एलान का इंतजार कर रही थी.
बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान माना गया कि इस साल आईपीएल की मेजबानी के लिए यूएई सबसे उपयुक्त साबित हो सकता है. यहां उपलब्ध उड़ान सुविधा और चिकित्सा से जुड़ी बेहतर व्यवस्था के पिछले अनुभव ने ध्यान खींचा है. 2014 में लगभग आधा आईपीएल यूएई में खेला गया था, तब स्थानीय बोर्ड ने मैचों के लिए अच्छी व्यवस्था की थी. एक न्यूज रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीसीसीआई ने यूएई में आईपीएल आयोजित करने के लिए मंजूरी लेने की प्रक्रिया पर काम कर रही है.