ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड के कप्तान को उम्मीद, वनडे सीरीज में भारत का करेंगे सूपड़ा साफ - जडेजा

भारत के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान लाथम ने कहा है कि, 'मैं आखिरी विकेट तक संतुष्ट नहीं था. मैं गेंदबाजों को बदल रहा था. वह लगातार वापसी करते रहे और काइल ने पदार्पण में शानदार प्रदर्शन किया.'

टॉम लाथम
टॉम लाथम
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 11:24 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 4:55 PM IST

ऑकलैंड: भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में मात देने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने दूसरे वनडे में जीत मिलने के बाद टीम की सराहना की है.

न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 22 रनों से हराया.

मैच के बाद लाथम ने कहा, "यह शानदार जीत है. पिछले मैच में बल्लेबाजों ने हमें जीत दिलाई थी जबकि इस मैच में गेंदबाजों ने."

टॉम लाथम
न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 22 रनों से हराया

दूसरे वनडे में मिली जीत हालांकि एकतरफा नहीं थी क्योंकि रवींद्र जडेजा और नवदीप सैनी भारत को जीत की तरफ ले जा रहे थे. काइल जैमीसन ने सैनी को आउट कर न्यूजीलैंड को मैच में वापस ला दिया.

लाथम ने कहा, "अगर आप जल्दी विकेट ले लेते हो तो आप हमेशा मैच में होते हो. अंत में हमारे लिए जो साझेदारी हुई वो काफी अहम थी."

लाथम हालांकि अपनी टीम की जीत पर तब तक आश्वस्त नहीं थे जब तक भारत का आखिरी विकेट नहीं गिरा था.

उन्होंने कहा, "मैं आखिरी विकेट तक संतुष्ट नहीं था. मैं गेंदबाजों को बदल रहा था. वह लगातार वापसी करते रहे और काइल ने पदार्पण में शानदार प्रदर्शन किया."

टॉम लाथम
टॉम लाथम

भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से मात दी थी. लाथम को उम्मीद है कि वनडे में उनकी टीम 3-0 से जीत हासिल कर उसका जवाब देगी.

लाथम ने कहा, "3-0 की जीत शानदार होगी. उम्मीद है कि हम कर सकेंगे."

ऑकलैंड: भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में मात देने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने दूसरे वनडे में जीत मिलने के बाद टीम की सराहना की है.

न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 22 रनों से हराया.

मैच के बाद लाथम ने कहा, "यह शानदार जीत है. पिछले मैच में बल्लेबाजों ने हमें जीत दिलाई थी जबकि इस मैच में गेंदबाजों ने."

टॉम लाथम
न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 22 रनों से हराया

दूसरे वनडे में मिली जीत हालांकि एकतरफा नहीं थी क्योंकि रवींद्र जडेजा और नवदीप सैनी भारत को जीत की तरफ ले जा रहे थे. काइल जैमीसन ने सैनी को आउट कर न्यूजीलैंड को मैच में वापस ला दिया.

लाथम ने कहा, "अगर आप जल्दी विकेट ले लेते हो तो आप हमेशा मैच में होते हो. अंत में हमारे लिए जो साझेदारी हुई वो काफी अहम थी."

लाथम हालांकि अपनी टीम की जीत पर तब तक आश्वस्त नहीं थे जब तक भारत का आखिरी विकेट नहीं गिरा था.

उन्होंने कहा, "मैं आखिरी विकेट तक संतुष्ट नहीं था. मैं गेंदबाजों को बदल रहा था. वह लगातार वापसी करते रहे और काइल ने पदार्पण में शानदार प्रदर्शन किया."

टॉम लाथम
टॉम लाथम

भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से मात दी थी. लाथम को उम्मीद है कि वनडे में उनकी टीम 3-0 से जीत हासिल कर उसका जवाब देगी.

लाथम ने कहा, "3-0 की जीत शानदार होगी. उम्मीद है कि हम कर सकेंगे."

Intro:Body:

ऑकलैंड: भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में मात देने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने दूसरे वनडे में जीत मिलने के बाद टीम की सराहना की है.



न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 22 रनों से हराया.



मैच के बाद लाथम ने कहा, "यह शानदार जीत है. पिछले मैच में बल्लेबाजों ने हमें जीत दिलाई थी जबकि इस मैच में गेंदबाजों ने."



दूसरे वनडे में मिली जीत हालांकि एकतरफा नहीं थी क्योंकि रवींद्र जडेजा और नवदीप सैनी भारत को जीत की तरफ ले जा रहे थे. काइल जैमीसन ने सैनी को आउट कर न्यूजीलैंड को मैच में वापस ला दिया.



लाथम ने कहा, "अगर आप जल्दी विकेट ले लेते हो तो आप हमेशा मैच में होते हो. अंत में हमारे लिए जो साझेदारी हुई वो काफी अहम थी."



लाथम हालांकि अपनी टीम की जीत पर तब तक आश्वस्त नहीं थे जब तक भारत का आखिरी विकेट नहीं गिरा था.



उन्होंने कहा, "मैं आखिरी विकेट तक संतुष्ट नहीं था. मैं गेंदबाजों को बदल रहा था. वह लगातार वापसी करते रहे और काइल ने पदार्पण में शानदार प्रदर्शन किया."



भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से मात दी थी. लाथम को उम्मीद है कि वनडे में उनकी टीम 3-0 से जीत हासिल कर उसका जवाब देगी.



लाथम ने कहा, "3-0 की जीत शानदार होगी. उम्मीद है कि हम कर सकेंगे."


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.