ETV Bharat / sports

होल्डर से कप्तानी लेना मेरे लिए सम्मान की बात है : ब्रैथवेट - वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जेसन होल्डर के स्थान पर सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रेथवेट टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है.

Kraigg Brathwaite
Kraigg Brathwaite
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज टेस्ट टीम कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने कहा है कि वेस्टइंडीज टीम की जिम्मेदारी संभालना उनके लिए काफी गर्व की बात है. बता दें कि, हाल ही में ब्रैथवेट को स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर के स्थान पर वेस्टइंडीज का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है.

ब्रैथवेट ने कहा है कि उनके लिए होल्डर से कप्तानी लेना उनके लिए सम्मान की बात है. होल्डर 2015 में टीम के टेस्ट कप्तान बने थे और उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है.

ब्रैथवेट ने कहा, "मैं भगवान को इस अवसर के लिए धन्यवाद देता हूं. मेरा मानना है कि पिछले पांच वर्षो में होल्डर ने टेस्ट में काफी अच्छा नेतृत्व किया, इसलिए उनसे कप्तानी लेना मेरे लिए सम्मान की बात है. कप्तान बनकर खुश हूं और आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं."

उनकी कप्तानी में हाल ही में विंडीज ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया था जिसमें काइल मायेर्स और रखीम रॉर्नवाल जैसे खिलाड़ियों ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया था.

ब्रैथवेट ने कहा, "मैंने उस दौरा का काफी आनंद उठाया. मैं सिर्फ इतना चाहता था कि खिलाड़ी अपनी क्षमता पर भरोसा करें. मैंने युवा समय में ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ खेला है तो मुझे इनकी क्षमता का अंदाजा है. मैंने बस उन्हें बताया कि वे ऐसा कर सकते हैं."

दूसरे मैच में मिली जीत के बाद कोहली एंड कंपनी के लिए सामने आई बुरी खबर

उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों के लिए यह जरूरी है कि वह योजना बनाएं, उस पर भरोसा करें और उसी हिसाब से तैयारियां करें. मेरे ख्याल से हमना अच्छा किया था और हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि एक टीम के रूप में हम इस रवैये को बरकरार रखें."

नियमित टेस्ट कप्तान के रूप में ब्रैथवेट की श्रीलंका के खिलाफ पहली सीरीज होगी. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 मार्च से नॉर्थ साउंड में होगी.

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज टेस्ट टीम कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने कहा है कि वेस्टइंडीज टीम की जिम्मेदारी संभालना उनके लिए काफी गर्व की बात है. बता दें कि, हाल ही में ब्रैथवेट को स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर के स्थान पर वेस्टइंडीज का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है.

ब्रैथवेट ने कहा है कि उनके लिए होल्डर से कप्तानी लेना उनके लिए सम्मान की बात है. होल्डर 2015 में टीम के टेस्ट कप्तान बने थे और उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है.

ब्रैथवेट ने कहा, "मैं भगवान को इस अवसर के लिए धन्यवाद देता हूं. मेरा मानना है कि पिछले पांच वर्षो में होल्डर ने टेस्ट में काफी अच्छा नेतृत्व किया, इसलिए उनसे कप्तानी लेना मेरे लिए सम्मान की बात है. कप्तान बनकर खुश हूं और आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं."

उनकी कप्तानी में हाल ही में विंडीज ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया था जिसमें काइल मायेर्स और रखीम रॉर्नवाल जैसे खिलाड़ियों ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया था.

ब्रैथवेट ने कहा, "मैंने उस दौरा का काफी आनंद उठाया. मैं सिर्फ इतना चाहता था कि खिलाड़ी अपनी क्षमता पर भरोसा करें. मैंने युवा समय में ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ खेला है तो मुझे इनकी क्षमता का अंदाजा है. मैंने बस उन्हें बताया कि वे ऐसा कर सकते हैं."

दूसरे मैच में मिली जीत के बाद कोहली एंड कंपनी के लिए सामने आई बुरी खबर

उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों के लिए यह जरूरी है कि वह योजना बनाएं, उस पर भरोसा करें और उसी हिसाब से तैयारियां करें. मेरे ख्याल से हमना अच्छा किया था और हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि एक टीम के रूप में हम इस रवैये को बरकरार रखें."

नियमित टेस्ट कप्तान के रूप में ब्रैथवेट की श्रीलंका के खिलाफ पहली सीरीज होगी. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 मार्च से नॉर्थ साउंड में होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.