ETV Bharat / sports

तमिल स्टार विक्रम के साथ फिल्म में काम करेंगे इरफान पठान - FILM STAR VIKRAM NEWS

भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान एक तमिल फिल्म में एक्टर च्यवन विक्रम के साथ काम करने जा रहे हैं. इरफान इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर का रोल निभाएंगे.

IRFAN
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 9:40 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान जल्द ही फिल्म जगत में कदम रखने वाले हैं. इरफान तमिल स्टार च्यवन विक्रम के साथ उनके एक फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे.

इस फिल्म को दो ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके अजय गनानामुथु डायरेक्ट करेंगे. अजय ने साल 2015 में डोमोंटे कॉलोनी और 2018 में रिलीज हुई हिट फिल्म इमामिका नोदीगल डायरेक्ट की थी और अब ये उनकी तीसरी फिल्म है.

इरफान पठान
इरफान पठान
फिलहाल अभी फिल्म के नाम का एलान नहीं हुआ है. लेकिन अजय ने इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया था जिसमें विक्रम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में विक्रम 25 अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे और अगर ये बात सच है तो ये एक मूवी में इतने किरदार निभाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा.
च्यवन विक्रम
च्यवन विक्रम
इरफान पठान की बात करें तो वे इस फिल्म में तुर्की पुलिस ऑफिसर का रोल करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़े- पाकिस्तानी क्रिकेटर का ओटो चलाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हफीज ने PCB को आड़े हाथों लिया

पठान इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. पठान ने एक इंटरव्यू में का कि फिल्म विर्माताओं ने ये कंफर्म किया है कि वे इस रोल के लिए सटीक है.

इरफान ने कहा, 'जब वे इस फिल्म के लिए मेरे पास आए तो मैंने उनसे यही पूछा कि मैं ही क्यों? लेकिन वे 100 प्रतिशत सुनिश्चित थे कि ये रोल मेरे लिए ही बना है.'

बता दें कि इरफान इश वक्त भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका में व्यस्त हैं. वे पिछले साल जम्मू और कश्मीर के लिए रणजी में खेले थे.

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान जल्द ही फिल्म जगत में कदम रखने वाले हैं. इरफान तमिल स्टार च्यवन विक्रम के साथ उनके एक फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे.

इस फिल्म को दो ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके अजय गनानामुथु डायरेक्ट करेंगे. अजय ने साल 2015 में डोमोंटे कॉलोनी और 2018 में रिलीज हुई हिट फिल्म इमामिका नोदीगल डायरेक्ट की थी और अब ये उनकी तीसरी फिल्म है.

इरफान पठान
इरफान पठान
फिलहाल अभी फिल्म के नाम का एलान नहीं हुआ है. लेकिन अजय ने इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया था जिसमें विक्रम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में विक्रम 25 अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे और अगर ये बात सच है तो ये एक मूवी में इतने किरदार निभाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा.
च्यवन विक्रम
च्यवन विक्रम
इरफान पठान की बात करें तो वे इस फिल्म में तुर्की पुलिस ऑफिसर का रोल करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़े- पाकिस्तानी क्रिकेटर का ओटो चलाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हफीज ने PCB को आड़े हाथों लिया

पठान इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. पठान ने एक इंटरव्यू में का कि फिल्म विर्माताओं ने ये कंफर्म किया है कि वे इस रोल के लिए सटीक है.

इरफान ने कहा, 'जब वे इस फिल्म के लिए मेरे पास आए तो मैंने उनसे यही पूछा कि मैं ही क्यों? लेकिन वे 100 प्रतिशत सुनिश्चित थे कि ये रोल मेरे लिए ही बना है.'

बता दें कि इरफान इश वक्त भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका में व्यस्त हैं. वे पिछले साल जम्मू और कश्मीर के लिए रणजी में खेले थे.

Intro:Body:

तमिल स्टार विक्रम के साथ फिल्म में काम करेंगे इरफान पठान



 



भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान एक तमिल फिल्म में एक्टर च्यवन विक्रम के साथ काम करने जा रहे हैं.





हैदराबाद : भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान जल्द ही फिल्म जगत में कदम रखने वाले हैं. इरफान तमिल स्टार च्यवन विक्रम के साथ उनके एक फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे.

इस फिल्म को दो ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके अजय गनानामुथु डायरेक्ट करेंगे. अजय ने साल 2015 में डोमोंटे कॉलोनी और 2018 में रिलीज हुई हिट फिल्म इमामिका नोदीगल डायरेक्ट की थी और अब ये उनकी तीसरी फिल्म है.

फिलहाल अभी फिल्म के नाम का एलान नहीं हुआ है. लेकिन अजय ने इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया था जिसमें विक्रम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में विक्रम 25 अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे और अगर ये बात सच है तो ये एक मूवी में इतने किरदार निभाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा.

इरफान पठान की बात करें तो वे इस फिल्म में तुर्की पुलिस ऑफिसर का रोल करते नजर आएंगे.

पठान इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. पठान ने एक इंटरव्यू में का कि फिल्म विर्माताओं ने ये कंफर्म किया है कि वे इस रोल के लिए सटीक है.

इरफान  ने कहा, 'जब वे इस फिल्म के लिए मेरे पास आए तो मैंने उनसे यही पूछा कि मैं ही क्यों? लेकिन वे 100 प्रतिशत सुनिश्चित थे कि ये रोल मेरे लिए ही बना है.'

बता दें कि इरफान इश वक्त भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका में व्यस्त हैं.  वे पिछले साल जम्मू और कश्मीर के लिए रणजी में खेले थे.  


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.