हैदराबाद : भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान जल्द ही फिल्म जगत में कदम रखने वाले हैं. इरफान तमिल स्टार च्यवन विक्रम के साथ उनके एक फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे.
इस फिल्म को दो ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके अजय गनानामुथु डायरेक्ट करेंगे. अजय ने साल 2015 में डोमोंटे कॉलोनी और 2018 में रिलीज हुई हिट फिल्म इमामिका नोदीगल डायरेक्ट की थी और अब ये उनकी तीसरी फिल्म है.
पठान इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. पठान ने एक इंटरव्यू में का कि फिल्म विर्माताओं ने ये कंफर्म किया है कि वे इस रोल के लिए सटीक है.
इरफान ने कहा, 'जब वे इस फिल्म के लिए मेरे पास आए तो मैंने उनसे यही पूछा कि मैं ही क्यों? लेकिन वे 100 प्रतिशत सुनिश्चित थे कि ये रोल मेरे लिए ही बना है.'
बता दें कि इरफान इश वक्त भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका में व्यस्त हैं. वे पिछले साल जम्मू और कश्मीर के लिए रणजी में खेले थे.