![irfan pathan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2488678_irfanpathanair-b_l.jpg)
![irfan pathan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2488678_irfanpathanair-a_l.jpg)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
मालूम हो कि इरफान पठान और सफा बैग की शादी साल 2016 के फरवरी महीने में हुई थी. सफा शादी के वक्त 21 वर्ष की थीं. इरफान और सफा का निकाह मक्का में हुआ था. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी. शादी से पहले सफा मॉडलिंग किया करती थीं. वो गल्फ रीजन का जाना माना चेहरा थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने शादी से पहले बतौर पत्रकार भी काम कर चुकी हैं.