साउथम्पटन: हरफनमौला कुर्टिस कैंफर को इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार को होने वाले पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए आयरलैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
एंड्रयू बालबर्नी टीम के कप्तान होंगे. दक्षिण अफ्रीकी मूल के कैंफर ने नामीबिया के खिलाफ फरवरी में टी20 श्रृंखला में आयरलैंड ए के लिए दो शतक लगाए थे.
मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी टेक्टर को भी टीम में जगह दी गई है जो आयरलैंड के लिए टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं.
क्रिकेट आयरलैंड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम के चयन की जानकारी दी. साउथैम्पटन में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए टीम में दो नए चेहरे को मौका दिया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए आयरलैंड ने 22 में से 14 खिलाड़ियों को इस मैच के लिए चुना है. जिन 8 खिलाड़ियों को पहले वनडे के लिए जगह नहीं मिली है उनको रिजर्व के तौर पर बायो-सिक्योर बबल में रखा जाएगा, वह टीम के साथ ही बने रहेंगे.
इससे पहले सोमवार को इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का एलान किया था.
इंग्लैंड टीम की कप्तानी इयोन मोर्गन के हाथों में ही है जबकि टीम का उप-कप्तान मोइन अली को बनाया गया है. इंग्लैंड ने साथ ही तीन रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का भी एलान किया है.
बता दें कि इसी सीरीज के साथ आईसीसी विश्व कप सुपर लीग की भी शुरुआत हो रही है जो 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई प्रक्रिया का काम करेगी. सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होगी और यह खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेली जाएगी.
इस लीग में 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें 12 पूर्ण सदस्य हैं जबकि एक और टीम नीदरलैंड्स है जिसे आईसीसी सुपर लीग 2015-17 की विजेता होने के कारण इस लीग में जगह मिली है.
पहले वनडे के लिए आयरलैंड टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग.