हैदराबाद : वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा में खेला गया. इस मैच के शुरुआती ओवरों में पॉल स्टर्लिंग ने धुआंधार पारी खेलते हुए 20 गेंद में ही अर्धशतक जड़ा दिया था.
केविन ओ ब्रायन और पॉल स्टर्लिंग की बेहतरीन साझेदारी
केविन ओ ब्रायन और पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 154 रन जोड़े. केविन ओ ब्रायन 32 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए. पॉल स्टर्लिंग 47 गेंद में 95 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके लगाए.
पहली सफलता मिलने के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने आयरलैंड को कोई मौका नहीं दिया. आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से शेल्डन कॉटरेल, खैरी पियरे और ड्वेन ब्रावो ने 2-2 विकेट लिए.
आखिरी ओवर में बनाने थे 13 रन
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए 10 रन प्रति ओवर कोई बड़ी बात नहीं थी. उन्होंने शुरुआत भी अच्छी की और 10 ओवर तक टीम ने 2 विकेट खोकर 105 रन बना भी लिए थे. एविन लुईस अपने वनडे के फॉर्म को यहां भी लेकर आए थे. उन्होंने 29 गेंद में 53 रन बनाए. इस दौरान 3 छक्के और 6 चौके लगाए.
NZvsIND : T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हुआ ऐलान, तीन साल बाद इस गेंदबाज की हुई वापसी
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शिमरोन हेटमेयर ने भी ताबड़तोड़ छक्के लगाए. हेटमायर 28 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान किरोन पोलार्ड 15 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 13 रन बनाने थे लेकिन टीम सर्फ 8 रन ही बना सकी. ड्वेन ब्रावो 7 गेंद में 9 रन ही बना सके. आयरलैंड की ओर से जोशुआ लिटिल ने 3 विकेट झटके. दूसरा टी20 मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा.