नई दिल्ली: दिल्ली और हैदराबाद का अब रविवार को क्वालीफायर-2 में खेलना तय हो गया है. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.
पर्पल कैप की रेस में मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे आगे हैं. उनके नाम 27 विकेट हैं. उनसे पीछे दिल्ली के कगिसो रबाडा हैं. रबाडा के नाम 25 विकेट हैं. तीसरे नंबर पर 22 विकेट लेने वाले मुंबई के ही ट्रेंट बोल्ट हैं.
ये भी पढे़: IPL के मौजूदा सीजन में बल्लेबाजों ने लगाई दुबई से अबू धाबी तक की दौड़, जानिए कैसे?
इससे पहले एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद से हारने के बाद बैंगलोर के कुछ खिलाड़ियों का शानदार सीजन खत्म हो गया. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 21 विकेटों के साथ लीग का अंत किया और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं.
इसके अलावा राजस्तान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर भी 22 विकेट लेकर पांचवे स्तान पर हैं.
छठें और सातवों स्थान पर दिल्ली के एनरिक नॉर्खिया और मोहम्मद शमी 20-20 लेकर मौजूद हैं.