नई दिल्ली: यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल को आईपीएल का भी बॉस कहा जाता है. जिस वक्त गेल धुनाई करते हैं तो किसी भी टीम के लिए उन्हें रोकना मुश्किल होता है. टी-20 मैचों के 'बेताज बादशाह' माने जाने वाले गेल ने शनिवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी आक्रमण की जमकर खबर ली.
गेल को गेंदबाज तो आउट करने में नाकाम साबित हो रहे थे, इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के कॉलिन इनग्राम ने पारी के 13वें ओवर में बेहतरीन फील्डिंग से जरूर गेल को आउट कर दिया. बॉउंड्री लाइन पर कॉलिन इनग्राम की बेहतरीन फील्डिंग ने क्रिस गेल की तूफानी पारी पर ब्रेक लगा दिया.
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज संदीप लामिछाने 13वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए. उस वक्त किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल स्ट्राइक पर मौजूद थे. संदीप लामिछाने के इस ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस गेल ने एक ऊंचा शॉट खेला जो लगभग छक्के के लिए चला ही गया था. लेकिन, कॉलिन इनग्राम ने बॉउंड्री लाइन पर बेहतरीन अंदाज में फील्डिंग करते हुए उसको कैच में तब्दील कर दिया.
बॉउंड्री लाइन पर इनग्राम ने गेंद हाथ में आने के बाद अक्षर पटेल की ओर उछाल दी, चूंकि उनका संतुलन बिगड़ा और पैर सीमा के पार जा रहा था. अक्षर ने कैच पकड़ने में कोई चूक नहीं की. इस तरह कॉलिन इनग्राम और अक्षर पटेल की जुगलबंदी ने क्रिस गेल की धुआंधार पारी पर ब्रेक लगा दिया. क्रिस गेल ने 37 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे.
IPL 12: अश्विन को दोहरा झटका, दिल्ली से हार के बाद लगा जुर्माना
गौरतलब है इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को 10 रनों से हराया. इस जीत के साथ दिल्ली ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए, अंकतालिका में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है. वहीं पंजाब इस हार के बाद भी चौथे नंबर पर बरकरार है.