ETV Bharat / sports

क्रुणाल पांड्या ने कहा, हमने बॉलिंग यूनिट के रूप में शानदार प्रदर्शन किया

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 3:04 PM IST

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने कहा, 'हमने डेथ ओवरों में भी अधिक रन नहीं दिए (राहुल) चाहर ने भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की. यह पूरी टीम का अच्छा प्रयास था.'

Krunal Pandya
Krunal Pandya

अबू धाबी : मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा कि पावरप्ले में विकेट लेना और डैथ ओवरों में बहुत अधिक रन नहीं लुटाना महत्वपूर्ण साबित हुआ.

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रविवार की रात को खेले गए मैच में हर विभाग में अच्छा खेल दिखाया. पहले उसने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट पर 162 रन ही बनाने दिए और फिर 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर जीत दर्ज की.

वीडियो

क्रुणाल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमने इकाई के रूप में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. हमने शुरू में ही सफलता हासिल की.'

उन्होंने कहा, 'टी20 प्रारूप में जब भी आपको शुरू में विकेट मिलते हैं, तो विरोधी टीम पर दबाव बढ़ जाता है. हमने डेथ ओवरों में भी अधिक रन नहीं दिए (राहुल) चाहर ने भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की. यह पूरी टीम का अच्छा प्रयास था.'

क्रुणाल ने कहा, 'यह हमारे लिए अच्छा है कि हमारे पास लगातार 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले तीन गेंदबाज हैं. किसी भी टीम के लिए इस तरह के तीन गेंदबाजों का होना अच्छा होता है जो तेजी के साथ स्विंग भी करा सकते हों.

Krunal Pandya, IPL 2020, MI vs DC
मुंबई इंडियंस

क्रुणाल ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने अपने प्रदर्शन के बारे में कहा, 'मैंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जिस तरह की गेंदबाजी की उससे मैं खुश हूं. गति में विविधता लाना मेरा मजबूत पक्ष है और मैं रणनीति के अनुसार गेंदबाजी करने में सफल रहा. निश्चित तौर पर आपको बल्लेबाज के मजबूत पक्ष और परिस्थिति को समझना होता है.'

इसके अलावा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों ने अच्छी गेंदबाजी के बाद बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया.

Krunal Pandya, IPL 2020, MI vs DC
मुंबई इंडियंस

रोहित अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे और उन्होंने कहा कि वह टूर्नामेंट के शुरूआती हिस्से में टीम के प्रदर्शन से खुश हैं.

रोहित ने जीत के बाद कहा, 'यह काफी मायने रखती है. हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, वह हमें आगे बढ़ने के लिये आत्मविश्वास देता है. टूर्नामेंट के पहले हिस्से में हम जैसा खेल रहे हैं, उससे सचमुच खुश हूं. आज हमारे लिए परफेक्ट दिन था. हमने आज सबकुछ सही किया. हमने पहले अच्छी गेंदबाजी की और फिर बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि अंत में ऐसा नहीं कर पाए. हमने हमेशा ही एक जमे हुए बल्लेबाज की अंत तक रहने की अहमियत के बारे में बात की है क्योंकि वह परिस्थितियों को अच्छी तरह जान लेता है.'

अबू धाबी : मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा कि पावरप्ले में विकेट लेना और डैथ ओवरों में बहुत अधिक रन नहीं लुटाना महत्वपूर्ण साबित हुआ.

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रविवार की रात को खेले गए मैच में हर विभाग में अच्छा खेल दिखाया. पहले उसने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट पर 162 रन ही बनाने दिए और फिर 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर जीत दर्ज की.

वीडियो

क्रुणाल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमने इकाई के रूप में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. हमने शुरू में ही सफलता हासिल की.'

उन्होंने कहा, 'टी20 प्रारूप में जब भी आपको शुरू में विकेट मिलते हैं, तो विरोधी टीम पर दबाव बढ़ जाता है. हमने डेथ ओवरों में भी अधिक रन नहीं दिए (राहुल) चाहर ने भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की. यह पूरी टीम का अच्छा प्रयास था.'

क्रुणाल ने कहा, 'यह हमारे लिए अच्छा है कि हमारे पास लगातार 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले तीन गेंदबाज हैं. किसी भी टीम के लिए इस तरह के तीन गेंदबाजों का होना अच्छा होता है जो तेजी के साथ स्विंग भी करा सकते हों.

Krunal Pandya, IPL 2020, MI vs DC
मुंबई इंडियंस

क्रुणाल ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने अपने प्रदर्शन के बारे में कहा, 'मैंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जिस तरह की गेंदबाजी की उससे मैं खुश हूं. गति में विविधता लाना मेरा मजबूत पक्ष है और मैं रणनीति के अनुसार गेंदबाजी करने में सफल रहा. निश्चित तौर पर आपको बल्लेबाज के मजबूत पक्ष और परिस्थिति को समझना होता है.'

इसके अलावा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों ने अच्छी गेंदबाजी के बाद बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया.

Krunal Pandya, IPL 2020, MI vs DC
मुंबई इंडियंस

रोहित अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे और उन्होंने कहा कि वह टूर्नामेंट के शुरूआती हिस्से में टीम के प्रदर्शन से खुश हैं.

रोहित ने जीत के बाद कहा, 'यह काफी मायने रखती है. हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, वह हमें आगे बढ़ने के लिये आत्मविश्वास देता है. टूर्नामेंट के पहले हिस्से में हम जैसा खेल रहे हैं, उससे सचमुच खुश हूं. आज हमारे लिए परफेक्ट दिन था. हमने आज सबकुछ सही किया. हमने पहले अच्छी गेंदबाजी की और फिर बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि अंत में ऐसा नहीं कर पाए. हमने हमेशा ही एक जमे हुए बल्लेबाज की अंत तक रहने की अहमियत के बारे में बात की है क्योंकि वह परिस्थितियों को अच्छी तरह जान लेता है.'

Last Updated : Oct 12, 2020, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.