हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में कोलकता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल की.
केकेआर के खिलाफ दो चौके लगाते ही विराट कोहली आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. इससे पहले शिखर धवन ने ये कारनामा किया था. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम सबसे ज्यादा 575 चौके हैं.
लिस्ट में तीसरे स्थान पर सुरेश रैना हैं जिनके नाम 493 चौके दर्ज हैं. वहीं, गौतम गंभीर के नाम 491 चौके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल इतिहास में 485 चौके लगाए हैं.
विराट कोहली का ये 187वां आईपीएल मैच था. कोहली का 500वां चौका लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर लगा. फर्ग्युसन की ऑफ स्टंप से बाहर शॉर्ट पिच गेंद को उन्होंने डीप-मिडविकेट की ओर खेला.
बता दें कि बुधवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से मात दी. बैंगलोर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर कोलकाता को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 84 रनों से आगे नहीं जाने दिया.
यह आसान सा लक्ष्य बैंगलोर जैसी इन-फॉर्म टीम के लिए मुश्किल नहीं था. बैंगलोर ने 13.3 ओवरों में इस आसान से लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ आरसीबी पॉइंटस टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.