हैदराबाद : मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 2000 रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि दिल्ली कैपियल्स के खिलाफ हुए पहले क्वालीफायर में हासिल की.
ये भी पढ़े- ऋषभ पंत कभी एमएस धोनी नहीं बन सकता : गौतम गंभीर
सूर्यकुमार ने दिल्ली के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेलते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही बिना इंटरनेशनल डेब्यू किए वे 100 आईपीएल मैच खेलने वाले भी पहले खिलाड़ी बने.
![Suryakumar Yadav, IPL 2020, MI vs DC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9454800_pic.jpg)
इस सीजन यादव ने 15 मैचो की 14 इनिंग्स में 41.90 की औसत से 461 रन बनाए है. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 79 नॉट आउट रहा है.
सूर्यकुमार ने पुणे वारियर्स के खिलाफ साल 2012 में पहला आईपीएल मैच खेला था. वे 2009 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक जड़े हैं जिसमें 4 इसी सीजन में लगाए हैं.
बता दें कि मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बना ली है. मुंबई ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 13वें सीजन के पहले क्वालीफायर में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से एकतरफा हार दी.
![Suryakumar Yadav, IPL 2020, MI vs DC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9454800_thequint_2020-11_d9ee2003-c9dc-40ca-bdb1-3520d1191490_spcs9662.jpg)
इस हार के बाद दिल्ली का सफर खत्म नहीं हुआ है. वह अब दूसरा क्वालीफायर खेलेगी जहां एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम से उसका सामना होगा. इसलिए दिल्ली के पहली बार फाइनल खेलने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं.
ये भी पढ़े- स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया, कहा- छींटाकशी से विराट कोहली को कोई परेशानी नहीं होगी
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन (नाबाद 55रन. 30 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के), सूर्यकुमार यादव (51 रन, 38 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) की तूफानी पारियों की दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर 200 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. दिल्ली पहली गेंद से ही इस लक्ष्य को हासिल करने की होड में नहीं दिखी. वह पूरे ओवर खेलने के बाद 143 रन ही बना सकी.