ETV Bharat / sports

IPL 2020 : रिव्यू नहीं लेने पर युवराज सिंह ने किया धवन को ट्रोल

आईपीएल-13 के क्वालीफायर-2 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने रिव्यू नहीं लेने को लेकर शिखर धवन को ट्रोल करना शुरू कर दिया. युवराज ने ट्विटर पर लिखा, " डीआरएस का क्या भाई. हमेशा की तरह भूल गए होगे."

IPL 2020
IPL 2020
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 4:03 PM IST

अबू धाबी : दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को आईपीएल-13 के क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 78 रनों की पारी खेली. लेकिन वह जिस तरह आउट हुए, उस पर रिव्यू नहीं लेने को लेकर उनकी आलोचना हो रही है.

धवन को 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर संदीप शर्मा ने धवन को पगबाधा आउट किया. धवन को लगा कि गेंद सीधे उनके पैड पर लगी है और वह विकेट के सामने पाए गए हैं, लेकिन जब वह बाउंड्री के पास पहुंचे तो उन्हें ऐसा लगा कि उन्हें रिव्यू लेना चाहिए था.

IPL 2020 , Shikhar Dhawan, Yuvraj Singh
शिखर धवन

धवन अगर रिव्यू लेते तो वह बच सकते थे, क्योंकि रिप्ले में पता चाला कि स्टंप्स पर गेंद नहीं लग रही थी.

मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने रिव्यू नहीं लेने को लेकर धवन को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

युवराज ने ट्विटर पर लिखा, "अंतिम दो ओवरों में गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. एक भी बाउंड्री नहीं लगी. नटराजन और संदीप शर्मा तारीफ के काबिल हैं. दबाव वाले मैच में काम को बूखबी अंजाम दिया. मैन इन फॉर्म शिखर धवन, लेकिन नाम तो जट्ट जी है. डीआरएस का क्या भाई. हमेशा की तरह भूल गए होगे."

  • Great come back by bowlers in the last 2 overs ! Not even A single boundary scored hats off natrajan and @sandeep25a pressure game execution to the point ! @SDhawan25 man in form but naam to jatt ji hai 🤪 how bout drs bro ? 🤷‍♂️🤦🏻‍♂️ as usual must have forgotten 😂 game on #DCvSRH

    — Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धवन ने भी युवराज की बातों का पंजाबी भाषा में जवाब देते हुए सोमवार को कहा, "पाजी, मैंनू लग गया आउट है तभी मैं बाहर जाने लगा. लेकिन जब बाउंड्री पर पहुंचा तो मुझे पता चल गया."

धवन के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली ने तीन विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को आठ विकेट पर 178 रन पर रोककर 17 रन से मैच जीतकर पहली बार फाइनल में प्रवेश कर लिया.

IPL 2020 , Shikhar Dhawan, Yuvraj Singh
दिल्ली कैपिटल्स

फाइनल में अब दिल्ली का सामना मंगलवार को चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा.

अबू धाबी : दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को आईपीएल-13 के क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 78 रनों की पारी खेली. लेकिन वह जिस तरह आउट हुए, उस पर रिव्यू नहीं लेने को लेकर उनकी आलोचना हो रही है.

धवन को 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर संदीप शर्मा ने धवन को पगबाधा आउट किया. धवन को लगा कि गेंद सीधे उनके पैड पर लगी है और वह विकेट के सामने पाए गए हैं, लेकिन जब वह बाउंड्री के पास पहुंचे तो उन्हें ऐसा लगा कि उन्हें रिव्यू लेना चाहिए था.

IPL 2020 , Shikhar Dhawan, Yuvraj Singh
शिखर धवन

धवन अगर रिव्यू लेते तो वह बच सकते थे, क्योंकि रिप्ले में पता चाला कि स्टंप्स पर गेंद नहीं लग रही थी.

मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने रिव्यू नहीं लेने को लेकर धवन को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

युवराज ने ट्विटर पर लिखा, "अंतिम दो ओवरों में गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. एक भी बाउंड्री नहीं लगी. नटराजन और संदीप शर्मा तारीफ के काबिल हैं. दबाव वाले मैच में काम को बूखबी अंजाम दिया. मैन इन फॉर्म शिखर धवन, लेकिन नाम तो जट्ट जी है. डीआरएस का क्या भाई. हमेशा की तरह भूल गए होगे."

  • Great come back by bowlers in the last 2 overs ! Not even A single boundary scored hats off natrajan and @sandeep25a pressure game execution to the point ! @SDhawan25 man in form but naam to jatt ji hai 🤪 how bout drs bro ? 🤷‍♂️🤦🏻‍♂️ as usual must have forgotten 😂 game on #DCvSRH

    — Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धवन ने भी युवराज की बातों का पंजाबी भाषा में जवाब देते हुए सोमवार को कहा, "पाजी, मैंनू लग गया आउट है तभी मैं बाहर जाने लगा. लेकिन जब बाउंड्री पर पहुंचा तो मुझे पता चल गया."

धवन के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली ने तीन विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को आठ विकेट पर 178 रन पर रोककर 17 रन से मैच जीतकर पहली बार फाइनल में प्रवेश कर लिया.

IPL 2020 , Shikhar Dhawan, Yuvraj Singh
दिल्ली कैपिटल्स

फाइनल में अब दिल्ली का सामना मंगलवार को चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.