हैदराबाद : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता की पारी के दौरान तीसरे ओवर में जयदेव उनादकट की गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने सुनील नरेन का आसान सा कैच छोड़ दिया, जिसके बाद रॉबिन उथप्पा को गेंद पर लार का इस्तेमाल करते देखा गया. हालांकि आईसीसी नियमों के मुताबिक अंपायर ने उन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया होगा.
आपको बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए आईसीसी ने क्रिकेट के नियमों में कई बदलाव किए हैं. कोरोनावायरस के कारण एहतियाती उपाय के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने खिलाड़ियों द्वारा गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. हालांकि खिलाड़ियों को गेंद को चमकाने के लिए एक विकल्प के रूप में पसीने का उपयोग करने की अनुमति है.
आईसीसी का नियम
सलाइवा के बैन को लेकर आईसीसी ने एक बयान में कहा था कि खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए इसका उपयोग नहीं कर सकेंगे और अगर शुरुआत में कोई खिलाड़ी ऐसा करता दिखता है तो अंपायर थोड़ी राहत दे सकते हैं लेकिन ऐसा बार-बार करने पर टीम को चेतावनी दी जाएगी. टीम को एक पारी में दो बार चेतावनी दी जाएगी, लेकिन हरकत के दोहराव पर टीम पर पांच रनों की पेनल्टी लगाई जाएगी. गेंद पर जब भी सलाइवा लगाया जाएगा, तब अंपायर उस गेंद को साफ करेंगे.
शुभमन गिल की बल्लेबाजी के बाद युवा गेंदबाजों की तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के एकतरफा मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने गिल के 47 रन की मदद से छह विकेट पर 174 रन बनाए. जवाब में रॉयल्स की टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी.