दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का 44वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. दुबई के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. बैंगलोर ने 6 विकेट खो कर 145 रन बनाए. अब चेन्नई को जीत के लिए 146 रन चाहिए.
बैंगलोर की ओर से ओपनिंग करने उतरे देवदत्त पडिकल ने 21 गेंदों पर 22 रन और एरॉन फिंच ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए. फिर एबी डी विलियर्स ने कोहली के साथ मिलकर अर्धशतकीय पारी खेली और 36 गेंदों पर 39 रन बना कर दीपक चाहर को अपना विकेट दे गए.
कोहली ने इस मैच में अर्धशतक जमाया. उन्होंने 43 गेंदों पर 50 रन बनाए. मोईन अली एक रन बना कर पेवेलियन लौट गए. क्रिस मॉरिस दो रन बना कर आउट हुए.
चेन्नई की गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिए. वहीं, सैम करन ने तीन विकेट लिए. दीपक चाहर ने दो विकेट लिए.
प्लेइंग इलेवन-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (सी), एबी डिविलियर्स (डब्ल्यू), गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज, मोइन अली, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (डब्ल्यू / सी), सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, मोनू कुमार.