मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को साफ कर दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग-2020 का फाइनल मैच मुंबई में ही खेला जाएगा. इसके साथ ही आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने सोमवार को फैसला किया कि दिन के दूसरे मैच रात 8 बजे से ही शुरू होंगे. इन मैचों को रात 7.30 से शुरू करने को लेकर काफी दबाव था, लेकिन गवर्निंग काउंसिल ने इसमें बदलाव का फैसला नहीं किया.
यह भी पढ़ें- हैमिल्टन टी-20 को जीतते ही भारतीय टीम के नाम हो जाएगा ये बड़ा रिकॉर्ड, जानिए क्या?
इससे पहले बताया कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल 2020 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके अलावा 2021 सत्र में टीमों की संख्या पर भी चर्चा होने वाली थी लेकिन फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.