ETV Bharat / sports

MI vs CSK : IPL 2020 के ओपनिंग मैच में इन 5 खास बातों पर जाएगा दर्शकों का ध्यान - इंडियन प्रीमियर लीग

आईपीएल 2020 के ओपनिंग मैच में सभी क्रिकेट फैंस की नजरें एमएस धोनी, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्रे जडेजा और हार्दिक पांड्या पर होंगी. लेकिन इस मैच में पांच ऐसी चीजें होंगी जिनको लोग देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Mumbai Indians vs CSK
Mumbai Indians vs CSK
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 3:03 PM IST

हैदराबाद : दुनिया की सबसे रोमांचक लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आज आगाज होने वाला है. भारतीय समयानुसर शाम 7.30 बजे चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई के बीच अबु धाबी में सीजन का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. ये मैच बेहद रोमांचक होगा क्योंकि दोनों टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं. इस मैच में सभी क्रिकेट फैंस की नजरें एमएस धोनी, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्रे जडेजा और हार्दिक पांड्या पर होंगी. लेकिन इस मैच में पांच ऐसी चीजें होंगी जिनको लोग देखने का इंतजार कर रहे हैं. आइए देखते हैं क्या है वो पांच चीजें जिन पर जाएगा दर्शकों का ध्यान-

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स

1) एमएस धोनी का ग्रैंड कमबैक

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट के मैदान पर लगभग एक साल के बाद वापसी करेंगे. तीन बार अपनी टीम को आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके धोनी ने अपना आखिरी मैच 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल के तौर पर खेला था. उसके बाद 15 अगस्त को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसलिए अब 'थाला' धोनी पर सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें रहेंगी.

एमएस धोनी
एमएस धोनी

2) सीएसके का जबरदस्त स्पिन अटैक

2007 में अपने डेब्यू के बाद से ही एमएस धोनी स्पिनर्स पर काफी निर्भर रहते हैं. इस बार भी आईपीएल 2020 में सीएसके के पास बेहतरीन स्पिन अटैक है. टीम में मिशेल सैंटनर, पीयूष चावला, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर और कर्न शर्मा शामिल हैं. अच्छी बात ये रहेगी कि अबु धाबी की पिच स्पिनर्स को मदद करती है इसलिए इनको काफी फायदा मिल सकता है.

इमरान ताहिर
इमरान ताहिर

3) ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के फैंस को अपने कप्तान रोहित शर्मा को ओपनिंग करते देखने का मौका मिलेगा. कई सालों से रोहित ने खुद को मिडल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर खड़ा किया था. नंबर-4 पर वे बल्लेबाजी करते दिखते थे ताकि अन्य खिलाड़ियों को ऊपर मौका मिले. बीते डेढ़ साल में रोहित का फॉर्म भी घातक है. उन्होंने विश्व कप 2019 में पांच शतक जड़े थे और 2019 से लीडिंग रन गेटर बने थे. फिर वे टेस्ट ओपनर भी बने और अब आईपीएल में भी ओपनिंग करते नजर आएंगे. वे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के साथ ओपनिंग करेंगे.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

4) लसिथ मलिंगा का रिप्लेसमेंट कौन होगा?

मुंबई इंडियंस को तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की कमी खल सकती है लेकिन जसप्रीत बुमराह शनिवार को सीएसके के खिलाफ बॉलिंग अटैक को लीड कर सकते हैं. उनका साथ ट्रेंट बोल्ट देते नजर आ सकते हैं. टीम में तीसरा तेज गेंदबाज मिचेल मैकलेंघन और नाथन कुल्टर नाइल में से हो सकता है.

लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह
लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह

5) सीएसके के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कौन करेगा?

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर के बल्लेबाज सुरेश रैना ने निजी कारणों से अपना नाम लीग से वापस ले लिया. ऋतुराज गायकवाड़ उनकी जगह ले सकते थे लेकिन कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण वे मैच नहीं खेलेंगे. अब ऐसे में नंबर 3 पर अंबाती रायडू आ सकते हैं, उनके बाद केदार जाधव और फिर एमएस धोनी उतरेंगे. इसका मतलब ये है कि शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग के लिए उतरेंगे.

सुरेश रैना
सुरेश रैना

हैदराबाद : दुनिया की सबसे रोमांचक लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आज आगाज होने वाला है. भारतीय समयानुसर शाम 7.30 बजे चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई के बीच अबु धाबी में सीजन का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. ये मैच बेहद रोमांचक होगा क्योंकि दोनों टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं. इस मैच में सभी क्रिकेट फैंस की नजरें एमएस धोनी, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्रे जडेजा और हार्दिक पांड्या पर होंगी. लेकिन इस मैच में पांच ऐसी चीजें होंगी जिनको लोग देखने का इंतजार कर रहे हैं. आइए देखते हैं क्या है वो पांच चीजें जिन पर जाएगा दर्शकों का ध्यान-

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स

1) एमएस धोनी का ग्रैंड कमबैक

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट के मैदान पर लगभग एक साल के बाद वापसी करेंगे. तीन बार अपनी टीम को आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके धोनी ने अपना आखिरी मैच 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल के तौर पर खेला था. उसके बाद 15 अगस्त को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसलिए अब 'थाला' धोनी पर सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें रहेंगी.

एमएस धोनी
एमएस धोनी

2) सीएसके का जबरदस्त स्पिन अटैक

2007 में अपने डेब्यू के बाद से ही एमएस धोनी स्पिनर्स पर काफी निर्भर रहते हैं. इस बार भी आईपीएल 2020 में सीएसके के पास बेहतरीन स्पिन अटैक है. टीम में मिशेल सैंटनर, पीयूष चावला, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर और कर्न शर्मा शामिल हैं. अच्छी बात ये रहेगी कि अबु धाबी की पिच स्पिनर्स को मदद करती है इसलिए इनको काफी फायदा मिल सकता है.

इमरान ताहिर
इमरान ताहिर

3) ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के फैंस को अपने कप्तान रोहित शर्मा को ओपनिंग करते देखने का मौका मिलेगा. कई सालों से रोहित ने खुद को मिडल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर खड़ा किया था. नंबर-4 पर वे बल्लेबाजी करते दिखते थे ताकि अन्य खिलाड़ियों को ऊपर मौका मिले. बीते डेढ़ साल में रोहित का फॉर्म भी घातक है. उन्होंने विश्व कप 2019 में पांच शतक जड़े थे और 2019 से लीडिंग रन गेटर बने थे. फिर वे टेस्ट ओपनर भी बने और अब आईपीएल में भी ओपनिंग करते नजर आएंगे. वे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के साथ ओपनिंग करेंगे.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

4) लसिथ मलिंगा का रिप्लेसमेंट कौन होगा?

मुंबई इंडियंस को तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की कमी खल सकती है लेकिन जसप्रीत बुमराह शनिवार को सीएसके के खिलाफ बॉलिंग अटैक को लीड कर सकते हैं. उनका साथ ट्रेंट बोल्ट देते नजर आ सकते हैं. टीम में तीसरा तेज गेंदबाज मिचेल मैकलेंघन और नाथन कुल्टर नाइल में से हो सकता है.

लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह
लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह

5) सीएसके के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कौन करेगा?

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर के बल्लेबाज सुरेश रैना ने निजी कारणों से अपना नाम लीग से वापस ले लिया. ऋतुराज गायकवाड़ उनकी जगह ले सकते थे लेकिन कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण वे मैच नहीं खेलेंगे. अब ऐसे में नंबर 3 पर अंबाती रायडू आ सकते हैं, उनके बाद केदार जाधव और फिर एमएस धोनी उतरेंगे. इसका मतलब ये है कि शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग के लिए उतरेंगे.

सुरेश रैना
सुरेश रैना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.