दुबई: दिल्ली कैपिटल्स रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा के चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने पर फैसला गुरुवार को अभ्यास सत्र के बाद लेगी. टीम के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने यह बात कही.
इशांत को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच से पहले चोट लग गई थी, वहीं अश्विन को बीच मैच में चोट लगी थी.
कैफ ने ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा, "अश्विन आज (गुरुवार) को अभ्यास करेंगे. इसके बाद हम फैसला करेंगे कि वह मैच के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं. हम देखते हैं कि अभ्यास सत्र कैसा जाता है."
उन्होंने कहा, "हम उन पर करीबी निगाह रख रहे हैं. लेकिन वो कल (शुक्रवार) के मैच के लिए फिट नहीं रहते हैं तो हमारे पास अमित मिश्रा का विकल्प है जो काफी अनुभवी हैं और आईपीएल में अच्छा करते आए हैं. इसलिए यह हमारे लिए अच्छी बात है कि हमारे विकल्प तैयार है."
कैफ ने कहा कि इशांत अच्छे से दौड़ लगा रहे हैं और इस समय निगरानी में हैं.
39 साल के कैफ ने कहा, "हमारी टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट उनपर निगाह रखे हुए हैं. उन पर भी हम आज शाम को अभ्यास के बाद फैसला लेंगे."
इसके अलावा कैफ ने कहा कि टीम प्रबंधन लाइनअप से छेड़छाड़ करने से पहले सभी चयनित खिलाड़ियों को कुछ मौके देना चाहता है.
उन्होंने कहा, "पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने पिछले साल हमारे लिए अच्छा क्रिकेट खेला था, हम सभी जानते हैं कि धवन क्या कर सकते हैं और शॉ एक बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं. पहला मुकाबला हम खेल चुके हैं, हम शर्तों को जानते हैं, भले ही हमने वह अच्छा नहीं खेला हो, लेकिन मुझे ऐसा होता दिख रहा है आने वाले मैचों में ये दोनों अच्छा करेंगे. अंजिक्य रहाणे एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर हमने एक टीम चुनी है तो हम खिलाड़ियों को कुछ मैच देना चाहेंगे, और फिर हम इसे वहां से देखेंगे."