दुबई : आईपीएल 2020 के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर 5 विकेट से मात दी. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी कर 164/5 का स्कोर खड़ा किया था. 165 रनों का पंजाब ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया.
पंजाब की ओर सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल (15) और मयंक अग्रवाल (5) आज प्रभावित नहीं किया. क्रिस गेल ने 13 गेंदों पर 29 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को एक अच्छी शुरुआत दिला दी. निकोलस पूरन ने बेहतरीन पारी खेली और अर्धशतक बना कर आउट हुए. उन्होंने 28 गेंदों पर 53 रन बनाए जिसमें उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े.
ग्लेन मैक्सवेल और दीपक हूडा ने मैच को आगे बढ़ाया. मैक्सवेल ने 32 रन बनाए और हूडा ने 15 रन बनाए नाबाद रहे. दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए. अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए.
इससे पहले दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए. दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ (7) आज एक बार फिर सस्ते में पेवेलियन लौट गए. वहीं, शिखर धवन ने एक छोर पकड़े रखा और 106 रनों की नाबाद पारी खेली.
श्रेयस अय्यर (14) और ऋषभ पंत (14) आज प्रभावित करने में असफल रहे. मार्कस स्टोइनिस भी केवल 9 रन बना कर लौट गए.
पंजाब की गेंदबाजी की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल, जिमी नीशम और मुरुगन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए.
किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w / c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, जेम्स नीशम, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), शिमरोन हेटमेयर, डैनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा.