हैदराबाद : किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर मनदीप सिंह की जिंदगी में सब कुछ सही नहीं जा रहा. उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे और ऐसे में वे अपने घर से दूर आईपीएल खेलने के लिए यूएई में हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली थी जिसे उन्होंने अपने पिता को समर्पित की थी. मनदीप के पिता का निधन हाल ही में हुआ था जिसके बाद क्रिकेटर ने उनके अंतिम संस्कार को वीडियो कॉल के जरिए देखा.
यह भी पढ़ें- CSA के पूरे बोर्ड ने इस्तीफा दिया, ओलंपिक निकाय करेगी अंतरिम समिति का गठन
मनदीप ने केकेआर के खिलाफ 66 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. मैच के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि जिस तरह मनदीप ने बल्लेबाजी की है, उसने सभी को भावुक कर दिया.
राहुल ने कहा, "बबल में आपके करीबी आपके पास नहीं हैं. जिस तरह उन्होंने (मनदीप) खेला है, हम सब भावुक हो गए." राहुल ने अपने कोच अनिल कुंबली की तारीफ की और रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन की सफलता का श्रेय उनको दिया.
उन्होंने कहा, "जब अनिल कुंबले आपके कोच होते हैं तो इसमें कोई शक नहीं होता कि अपने लेगस्पिनर्स अच्छा करेंगे या नहीं. पूरा टीम एफर्ट था, बहुत बड़ा श्रेय सभी कोचों को जाता है." इस जीत के बाद पंजाब ने अंकतालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया है.