नई दिल्ली : आईपीएल का 13वां सीजन मार्च में शुरू होना था, लेकिन बीसीसीआई ने कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया था. अब ये सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा.
भ्रष्टाचार रोधी नजरिए से बेहतर होगा
बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) के अध्यक्ष अजीत सिंह ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "इस साल आईपीएल के लिए कोई विशेष उपाय नहीं किए गए हैं." उनसे जब पूछा गया कि इस साल का आईपीएल बायो सिक्योर वातावरण में खेला जाएगा इस लिहाज से अभी तक का सबसे सुरक्षित आईपीएल होगा? तो उन्होंने कहा, "ऐसा हो सकता है."
इससे पहले एसीयू अध्यक्ष ने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा था कि, "कोई ये नहीं कह सकता कि ये सबसे सुरक्षित होगा, लेकिन निश्चित तौर पर ये भ्रष्टाचार रोधी नजरिए से बेहतर होगा क्योंकि टीमों, सपोर्ट स्टाफ और बाहरी लोगों में कोई संपर्क नहीं होगा."
उन्होंने कहा, "ये सीजन तुलनात्मक रूप से काफी सुरक्षित होगा लेकिन फिर भी ये एक दम फुलप्रूफ होगा." 53 दिनों तक चलने वाला ये टूर्नामेंट यूएई के तीन शहरों- दुबई, अबु धाबी और शरजाह में खेला जाएगा. टीम 20 अगस्त से यूएई पहुंचना शुरू कर देंगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) यूएई में एक सुरक्षित आईपीएल का सीजन सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. ऐसे में आईपीएल का 13वां संस्करण जो पहले 29 मार्च से 24 मई तक आयोजित होने वाला था वो COVID-19 महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा था. COVID-19 के प्रकोप के कारण, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने लीग को अब 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच करवाने की आधिकारिक घोषणा की है.
53 दिनों तक चलने वाला ये आयोजन दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेला जाएगा. रात के मैच 7.30pm IST (6.00pm UAE समय अनुसार) से शुरू होंगे, और दोपहर के मैच 3.30pm IST (2.00pm UAE समय अनुसार) होंगे.