दुबई: आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का सहायक फिजियोथैरेपिस्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. फ्रेंचाइजी ने रविवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
फ्रेंचाइजी ने कहा है कि दुबई पहुंचने के बाद उनके शुरुआती दो टेस्ट निगेटिव आए थे लेकिन तीसरा टेस्ट पॉजिटिव आया है.
फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के सहायक फिजियोथैरेपिस्ट का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. वह अपने अनिवार्य क्वारंटीन से गुजर रहे थे और दुबई आने के बाद उनके शुरुआती दो टेस्ट निगेटिव आए थे लेकिन तीसरा टेस्ट पॉजिटिव आया है."
एक राहत की बात यह है कि सहायक फिजियोथैरेपिस्ट अभी तक किसी के संपर्क में नहीं आए थे.
बयान में कहा गया है, "उन्हें अभी खिलाड़ियों से मिलना था और वह किसी भी खिलाड़ी, स्टाफ के संपर्क में नहीं आए थे. उन्हें तुरंत आइसोलेट कर दिया गया है और वह इस समय दुबई में आईपीएल आइसोलेशन फैसिलिटी में हैं और अगले 14 दिनों क यहीं रहेंगे. दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़ने के लिए उनकी दो कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आना जरूरी है. फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम उनसे लगातार संपर्क में है."
दिल्ली से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के भी 13 लोग जिसमें दो खिलाड़ी शामिल थे, कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन गुरुवार को एक और अतिरिक्त जांच कराई गई, जिसमें कोरोनावायरस मुक्त खिलाड़ी नेगेटिव आए और उनका अभ्यास शुरू करने का रास्ता साफ हुआ.
इसी बीच रविवार को आईपीएल के 13वें सीजन के कार्यक्रम की भी घोषणा की गई. पहला मुकाबला 19 सितंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगले दिन अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 20 सितंबर को दिल्ली का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होगा.