दुबई : दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स के खिलाफ गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर से पूर्व अपने पिता के निधन के कारण स्वदेश लौट गए.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने मोहित के पिता के सम्मान में मैच के दौरान अपनी बांह पर काली पट्टियां बांध रखी थी. इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सत्र में केवल एक मैच खेला था.
उन्होंने 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए इस मैच में एक विकेट लिया था. दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच सुपर ओवर में जीता था.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल के 13वें सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए.
मुंबई ने लीग स्तर पर टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है जबकि दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर रही थी. ऐसे में दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे.
क्वालीफायर-1 में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में खेलेगी और हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिल सकता है क्योंकि दूसरे क्वालीफायर में उसे एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से भिड़ना होगा.
दिल्ली ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि मुंबई की टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है. जेम्स पेटिंसन, धवल कुलकर्णी और सौरव तिवारी के स्थान पर जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने वापसी की है.