दुबई : शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 170 रनों का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 52 गेंदों का सामना कर 4 चौके और 4 छक्के मार कर 90 रन बना लिए. बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 169 रन बनाए.
गौरतलब है कि देवदत्त पडिकल (33) और एरॉन फिंच (2) के आउट होने के बाद कोहली ने कप्तानी पारी खेली. वहीं, आज एबी डी विलियर्स का बल्ला नहीं बोला. वे 0 पर आउट हो गए. वॉशिंग्टन सुंदर भी केवल 10 रन बना कर लौट गए. शिवम दुबे 22 रन बना कर नाबाद रहे.
चेन्नई की गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चाहर और सैम करन को एक-एक विकेट और शार्दुल ठाकुर को दो विकेट मिले.
प्लेइंग इलेवन -
आरसीबी - देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
सीएसके - शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, एन जगदीसन, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपिका चाहर, कर्ण शर्मा.