नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. वहीं 6 मैचों में 5 हार के बाद पंजाब को अब जीत की ओर कदम बढ़ाने के लिए बड़े फेर बदल करने की जरूरत है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब की टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा.
ऐसे में हर किसी की निगाहें टी-20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पर टिकी होंगी. वो बल्लेबाज जिन्हें अब तक एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला है.
![Chris gayle](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9123034_jhvgjf.jpeg)
गेल का पिछले मैच में भी खेलना तय था. लेकिन फूड प्वाइजनिंग की वजह से वो मैच से बाहर थे. ये बात खुद पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले ने बताई थी. ऐसे में आज अगर वो फिट रहते हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है.
IPL के किंग है गेल
गेल आईपीएल के किंग हैं. उनके नाम एक नहीं कई रिकॉर्ड है.
सबसे ज्यादा छक्के- 326
सबसे बड़ा स्कोर- 175*
एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के- 17
सबसे ज्यादा शतक- 6
सबसे तेज शतक- 30 गेंद