हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकता में हुई आईपीएल 2020 की नीलामी में किसी भी बड़े खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया.
डेविड वार्नर की कप्तानी में 2016 में का खिताब जीतने वाली हैदराबाद की टीम हर बार अपने विरोधियों को कड़ी चुनौती पेश करती हैं. ये टीम खेले गए 12 सीजन में से पांच बार प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी है. इस बार भी हैदराबाद की टीम केन विलियमसन की कप्तानी में खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी.
सात खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल
आईपीएल 2020 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने सात खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया जिसमें दो विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है.
इस सीजन के लिए हैदराबाद ने पहले से ही 18 खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन कर रखा था. टीम पूरी करने के बाद भी हैदराबाद के पर्स में 10 करोड़ 10 लाख रुपये बाकी रह गए.
सनराइजर्स ने सबसे ज्यादा पैसा मिशेल मार्श पर लगाया. मार्श को इस फ्रेंचाइजी ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ पर खरीदा.
युवा खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
हैदराबाद ने इस साल की नीलामी में बड़े खिलाड़ियों से ज्यादा युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. भारत के अंडर-19 के कप्तान प्रियम गर्ग और बल्लेबाज विराट सिंह पर इस फ्रेंचाइजी ने बड़ा दांव खेला.
इन दोंनों खिलाड़ियों को 1.9 करोड़ में खरीदा गया है. इनका बेस प्राइस 20 लाख था. इसके अलावा हैदराबाद ने अब्दुल समद और संजय यादव को उनके बेस प्राइस 20 लाख पर खरीदा.
रिटेन किए गए खिलाड़ी-
केन विलियमसन, डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल, शाहबाज नदीम,बसिल थंपी, टी नटराजन,बिली स्टेनलेक को हैदराबाद ने रिटेन किया था.
खरीदे गए खिलाड़ी-
विराट सिंह, प्रियम गर्ग, मिचेल मार्श, संदीप बावंका, फैबिएल ऐलेन,अब्दुल समद और संजय यादव
रिलीज किए गए खिलाड़ी-
यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, मार्टिन गप्टिल, दीपक हुड्डा, रिकी भुई