हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी कोलकता में चल रहा है. इस नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा साफ देखने को मिल रहा है.
इस आईपीएल की नीलामी के इतिहास में पैट कमिंस सबसे महंगे गेंदबाज बने. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस खिलाड़ी को लेकर कड़ी टक्कर चल रही थी. लेकिन कोलकता नाईट राइडरर्स ने बीच में आकर बाजी मार ली और इस ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाज को 15.50 करोड़ में खरीदा.
आपको बता दें कि पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ था.
इसी क्रम में सैम कुरेन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5. 50 करोड़ में खरीदा. सैम को बेस प्राइस 1 करोड़ था. उसी को साथ क्रिस मॉरिस को रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 करोड़ में खरीदा. मॉरिस का बेस प्राइस 1.5 करोड़ था.
यूसुफ पठान और कॉलिन डी ग्रैंडहोम दो बड़े नाम है, जिनको बिकने की उम्मीद थी. लेकिन किसी भी फ्रेचाईजी ने इन खिलाड़ियो पर दांव नहीं है.
अगर विकेट कीपर की बात करें तो, ऑस्ट्रेलियाई कीपर एलेक्स केरी को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.4 करोड़ में खरीदा. केरी का बेस प्राइस 50 लाख था.
हेनरिक क्लासेन, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुश्फिकुर रहीम, विकेटकीपर नमन ओझा, श्रीलंका के कुसल परेरा, स्टुअर्ट बिन्नी को कोई खरीदार नहीं मिला.