नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सीजन में कन्कशन सब्स्टीट्यूट का उपयोग किया जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने सोमवार को गर्विनंग काउंसिल की बैठक से इतर ये जानकारी दी. आईसीसी के नए नियम के मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी को बल्लेबाजी या गेंदबाजी के दौरान चोट लग जाती है तो वो मैच से बाहर जा सकता है और उसके स्थान पर कोई और खिलाड़ी मैच में आ सकता है, इसे कन्कशन नियम कहा जाता है.
![TOSS IPL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5864645_tlkjm.jpg)
आईपीएल से पहले बीसीसीआई विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों को मिलाकर एक ऑल स्टार्स मैच का आयोजन करेगा. ये मैच, चैरिटी मैच होगा.
गांगुली ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा,
"हम इस सीजन कन्कशन सब्स्टीट्यूट और ऑल स्टार मैच लेकर आ रहे हैं. फाइनल मुंबई में खेला जाएगा."
गांगुली ने कहा कि इस सीजन पांच डबल हेडर यानि एक दिन में दो मैच होंगे. ऐसे में पहला मैच चार बजे और दूसरा मैच आठ बजे से खेला जाएगा.
![Sourav Ganguly IPL , IPL rules and regulation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5864645_t.jpg)
क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) पर पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि बीसीसीआई सचिव जय शाह इसका जल्द ही आधिकारिक ऐलान करेंगे.
उन्होंने कहा,
"सीएसी जल्द ही बनाई जाएगी। सचिव इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे. सुलक्षणा नाइक और मदनलाल इसमें हैं, लेकिन गौतम गंभीर नहीं हैं."
गांगुली से जब एनसीए में रिहैब कर रहे हार्दिक पांड्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
![Sourav Ganguly IPL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5864645_tkj.jpg)
"पांड्या अभी तक फिट नहीं हैं और उनका एनसीए में इलाज जारी है. उन्हें फिट होने में समय लगेगा."
गांगुली ने साथ ही बताया कि बीसीसीआई न्यूट्रीशनिस्ट और बायोमैक्निकल गेंदबाजी कोच की नियुक्तियों के लिए विज्ञापन देगी.
उन्होंने कहा,
![Sourav Ganguly IPL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5864645_tklu.jpg)
"हम न्यूट्रीशनिस्ट और बायोमैकेनिकल गेंजबाजी कोच के लिए विज्ञापन देंगे."