हैदराबाद: आईपीएल का 12वां सीजन एक फिर से कई युवा खिलाड़ियों को बड़ा मौका देने वाला है. देश के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म पर हर आईपीएल सीजन में देश भर के युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का सुनहरा अवसर होता है. देखिए ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की लिस्ट जो कि अनकैप्ड हैं और उन पर इस आईपीएल में सभी की नजरें टिकी हुईं हैं.
आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां पर खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाता है. ऐसे कई खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास में आए हैं जो अपने 1 मैच के प्रदर्शन के दम पर पूरे क्रिकेट जगत में चमक गए.
इन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहले नाम उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह का है. रिंकू ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खीचा हैं रिंकू ने रणजी के इस सीजन के 10 मैचो में 953 रन बनाए हैं. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 11 मैचों में रिंकू ने 180 की स्ट्राइक रेट से 200 से अधिक रन बनाए. KKR के लिए रिंकू फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
![रिंकू सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2754375_rinku-singh-1.jpg)
केरल के तेज गेंदबाज संदीप वारियर की IPL में एंट्री हो चुकी है. गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में संदीप को महारत हासिल है. रणजी में 44 विकेट लेकर संदीप ने अपना दम दिखाया था. इस सीजन केकेआर की तरफ से ये तेज गेंदबाज विपक्षी खेंमे में खलबली मचा सकता है.
![शिवम दूबे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2754375_shivam_dube1.jpg)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे. इस सीजन RCB की टीम में अपनी चमक बिखेरने को शिवम तैयार हैं. रणजी में शिवम ने 8 मैच में 632 रन बनाए और 23 विकेट झटके थे. इस बार आईपीएल की नीलामी से एक दिन पहले प्रवीण तांबे के एक ओवर में 5 छक्के लगाकर शिवम ने खूब सुर्खिंया बटोरी थी. कोहली , डिविलियर्स, हेटमेयर के बाद शिवम दूबे पर RCB निर्भर रहेग
![प्रभसिमरन सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2754375_download.jpg)
किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन नीलामी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इसी वजह से पंजाब की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हुए हैं जिनके पास टैंलेट है और वो मौके की तलाश में हैं. प्रभसिमरन उन्ही में से उभरता हुआ सितारा हैं जिसको पंजाब ने 4 करोड़ 80 लाख में खरीदा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सिमरन ने 20 गेंद में ताबड़तोड़ 54 रन बना दिए थे. जिस वजह से घरेलू क्रिकेट में सिमरन का नाम चर्चा में है.
![वरुण चक्रवर्ती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2754375_varun-chakravarty-1.jpg)
आईपीएल 12 की नीलामी में ही इस खिलाड़ी ने सबको चौका दिया था. वरुण चक्रवर्ती को बेस प्राइस 20 लाख रुपये से 42 गुना अधिक धनराशि 8.4 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा. 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरु करने वाले चक्रवर्ती का क्रिकेट करियर अभी तक बड़ा दिलचस्प रहा है. वरुण पहले विकेटकीपर बल्लेबाज थे. आर्किटेक्चर में डिग्री पूरी की. जॉब छोड़ी और फिर तेज गेंदबाज और बल्लेबाज के तौर पर क्रिकेट में वापसी की. लेकिन जल्द ही चोटिल हो गए. इसके बाद वरुण ने स्पिनर बनने का फैसला किया. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चक्रवर्ती ने टॉप बल्लेबाजों को आउट किया.