ETV Bharat / sports

IPL : इस बार ये 5 क्रिकेटर्स पूरे करेंगे 5000 रन, CSK का ये खिलाड़ी निकलेगा सबसे आगे - robin uthappa

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 23 मार्च से शुरू हो रही है जिसकी तैयारियां भी जोरों पर हैं. आईपीएल को लगभग 1 दशक से ज्यादा हो चुका है. इस बीच कई रिकॉर्ड्स टूटे तो कई नए रिकॉर्ड्स बने भी. इसी साल कुछ खिलाड़ी एक नया रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं.

suresh raina
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 7:35 PM IST

हैदराबाद : अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने 4985 रन बनाए हैं. इसका मतलब अब तक कोई खिलाड़ी 5000 रन नहीं बना सका है लेकिन इस साल वो ये 5 खिलाड़ी आईपीएल में 5000 रन पूरे कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो 5 खिलाड़ी -

1) सुरेश रैना - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज है. इन्होनें कुल 176 मैचों में 172 पारियां खेलते हुए 4985 रन बनाए हैं, जिसमें कुल 35 अर्द्धशतक और एक शतक शामिल हैं. उनका औसत 34.37 और स्ट्राइक रेट 138.47 का है. रैना को 5000 रन पूरे करने के लिए महज 15 रन पूरे करने की जरूरत है.

2) विराट कोहली - विराट कोहली आईपीएल साल 2008 से खेल रहे हैं. कोहली ने अब तक 163 आईपीएल मैचों की 155 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 38.35 की औसत से 4948 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक और 34 अर्धशतक जमाए. कोहली का सर्वोच्च स्कोर 113 है. इसके अलावा उन्होंने 178 छक्के और 434 चौके जमाए हैं. कोहली का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 130.76 का रहा है. कोहली को अब आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए 52 रनों की जरूरत है.

undefined

3) रोहित शर्मा - आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा काबिज हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 173 मैचों की 168 पारी में 4493 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 34 अर्धशतक जमाए हैं. कोहली का सर्वोच्च स्कोर 109 है. इसके अलावा उन्होंने 184 छक्के और 379 चौके जमाए हैं. रोहित का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 131.02 का रहा है. अब अगर उनको अपने 5000 रन पूरे करने हैं तो उन्हें 507 रन बनाने होंगे.

4) रॉबिन उथप्पा - उथप्पा ने अब तक 165 मैचों की 158 पारी में 4086 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 23 अर्धशतक जमाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 87 है. इसके अलावा उन्होंने 145 छक्के और 401 चौके जमाए हैं. उथप्पा का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 131.84 का रहा है. आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए उनको 914 रनों आवश्यकता है.

undefined

5) शिखर धवन - इस बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने उतरेंगे भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन. उन्होंने अबतक 143 मैचों में कुल 4058 रन बनाए हैं. अब उनको 5000 रन पूरे करने के लिए 942 रनों की सख्त जरूरत होगी.

हैदराबाद : अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने 4985 रन बनाए हैं. इसका मतलब अब तक कोई खिलाड़ी 5000 रन नहीं बना सका है लेकिन इस साल वो ये 5 खिलाड़ी आईपीएल में 5000 रन पूरे कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो 5 खिलाड़ी -

1) सुरेश रैना - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज है. इन्होनें कुल 176 मैचों में 172 पारियां खेलते हुए 4985 रन बनाए हैं, जिसमें कुल 35 अर्द्धशतक और एक शतक शामिल हैं. उनका औसत 34.37 और स्ट्राइक रेट 138.47 का है. रैना को 5000 रन पूरे करने के लिए महज 15 रन पूरे करने की जरूरत है.

2) विराट कोहली - विराट कोहली आईपीएल साल 2008 से खेल रहे हैं. कोहली ने अब तक 163 आईपीएल मैचों की 155 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 38.35 की औसत से 4948 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक और 34 अर्धशतक जमाए. कोहली का सर्वोच्च स्कोर 113 है. इसके अलावा उन्होंने 178 छक्के और 434 चौके जमाए हैं. कोहली का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 130.76 का रहा है. कोहली को अब आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए 52 रनों की जरूरत है.

undefined

3) रोहित शर्मा - आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा काबिज हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 173 मैचों की 168 पारी में 4493 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 34 अर्धशतक जमाए हैं. कोहली का सर्वोच्च स्कोर 109 है. इसके अलावा उन्होंने 184 छक्के और 379 चौके जमाए हैं. रोहित का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 131.02 का रहा है. अब अगर उनको अपने 5000 रन पूरे करने हैं तो उन्हें 507 रन बनाने होंगे.

4) रॉबिन उथप्पा - उथप्पा ने अब तक 165 मैचों की 158 पारी में 4086 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 23 अर्धशतक जमाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 87 है. इसके अलावा उन्होंने 145 छक्के और 401 चौके जमाए हैं. उथप्पा का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 131.84 का रहा है. आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए उनको 914 रनों आवश्यकता है.

undefined

5) शिखर धवन - इस बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने उतरेंगे भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन. उन्होंने अबतक 143 मैचों में कुल 4058 रन बनाए हैं. अब उनको 5000 रन पूरे करने के लिए 942 रनों की सख्त जरूरत होगी.

Intro:Body:

IPL : इस बार ये 5 क्रिकेटर्स पूरे करेंगे 5000 रन, CSK का ये खिलाड़ी निकलेगा सबसे आगे

हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 23 मार्च से शुरू हो रही है जिसकी तैयारियां भी जोरों पर हैं. आईपीएल को लगभग 1 दशक से ज्यादा हो चुका है. इस बीच कई रिकॉर्ड्स टूटे तो कई नए रिकॉर्ड्स बने भी. इसी साल कुछ खिलाड़ी एक नया रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं. अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने 4985 रन बनाए हैं. इसका मतलब अब तक कोई खिलाड़ी 5000 रन नहीं बना सका है लेकिन इस साल वो ये 5 खिलाड़ी आईपीएल में 5000 रन पूरे कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो 5 खिलाड़ी -

1) सुरेश रैना - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज है. इन्होनें कुल 176 मैचों में 172 पारियां खेलते हुए 4985 रन बनाए हैं, जिसमें कुल 35 अर्द्धशतक और एक शतक शामिल हैं. उनका औसत 34.37 और स्ट्राइक रेट 138.47 का है. रैना को 5000 रन पूरे करने के लिए महज 15 रन पूरे करने की जरूरत है.



2) विराट कोहली - विराट कोहली आईपीएल साल 2008 से खेल रहे हैं. कोहली ने अब तक 163 आईपीएल मैचों की 155 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 38.35 की औसत से 4948 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक और 34 अर्धशतक जमाए. कोहली का सर्वोच्च स्कोर 113 है. इसके अलावा उन्होंने 178 छक्के और 434 चौके जमाए हैं. कोहली का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 130.76 का रहा है. कोहली को अब आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए 52 रनों की जरूरत है.



3) रोहित शर्मा - आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा काबिज हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 173 मैचों की 168 पारी में 4493 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 34 अर्धशतक जमाए हैं. कोहली का सर्वोच्च स्कोर 109 है. इसके अलावा उन्होंने 184 छक्के और 379 चौके जमाए हैं. रोहित का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 131.02 का रहा है. अब अगर उनको अपने 5000 रन पूरे करने हैं तो उन्हें 507 रन बनाने होंगे.



4) रॉबिन उथप्पा - उथप्पा ने अब तक 165 मैचों की 158 पारी में 4086 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 23 अर्धशतक जमाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 87 है. इसके अलावा उन्होंने 145 छक्के और 401 चौके जमाए हैं. उथप्पा का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 131.84 का रहा है. आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए उनको 914 रनों आवश्यकता है.



5) शिखर धवन - इस बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने उतरेंगे भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन. उन्होंने अबतक 143 मैचों में कुल 4058 रन बनाए हैं. अब उनको 5000 रन पूरे करने के लिए 942 रनों की सख्त जरूरत होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.