हैदराबाद: 18 दिसंबर को आईपीएल के ऑक्शन में हर टीम ने बेहद रोचक खिलाड़ी लिए हैं पर इस बार के आईपीएल ऑक्शन में जो सबसे ज्यादा एक्टिव फ्रेंचाइजी दिखी वो थी किंग्स इलेवन पंजाब.
किंग्स इलेवन पंजाब उन चुनिंदा टीमों में से एक है, जिसके पास हमेशा धुरंधर खिलाड़ी होने के बावजूद वो आज तक आईपीएल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है, आईए नजर डालते है किंग्स इलेवन पंजाब के अब तक के आईपीएल के सफर के बारे में...
युवराज सिंह बने कप्तान
2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम सेमीफाइनल तक पंहुचने में सफल रही. 2009 में पंजाब का प्रदर्शन पहले से गिरा और वह पांचवें स्थान पर रही. इन दोनो सीजन में पंजाब की कप्तानी युवराज सिंह ने की. 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी अनुभवी कुमार संगाकारा को सौंपी गई पर इस बार के आईपीएल में पंजाब ने अपना सबसे लचर प्रदर्शन किया और टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर रही. 2011 में टीम चेंज हुई और एडम गिलक्रिस्ट को पंजाब का कप्तान बनाया गया . इस सीजन में पंजाब का प्रदर्शन सुधरा हुआ नजर आया और वह पांचवें स्थान पर रही.
2012 और 2013 में पंजाब का मिला जुला प्रदर्शन देखने को मिला और वह दोनों सीजन छठे स्थान पर रही. इस सीजन में भी टीम की कमान एडम गिलक्रिस्ट के हाथो में थी. 2014 में टीम का कप्तान एक बार फिर से बदला इस बार ऑस्ट्रेलिया के जार्ज बेली के हाथों टीम की कमान सौपी गई और इस सीजन में पंजाब ने जबरदस्त कमबैक किया और जार्ज बेली की कप्तानी में टीम पहली बार फाइनल तक पहुंची, लेकिन ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुई. और फाइनल में ये पंजाब का आईपीएल में सबसे अच्छा प्रदर्शन है .
2015 और 2016 में टीम का प्रदर्शन एक बार फिर फ्लॉप रहा और वह आठवें स्थान पर रही 2017 में टीम का कप्तान ग्लेन मैक्सवैल को बनाया गया और टीम का प्रदर्शन थोड़ा सुधरा और वो पांचवे स्थान पर रही. पिछले साल टीम में बहुत बदलाव हुए और इस बार टूर्नामेंट में पंजाब की शुरुआत बहुत शानदार रही और पंजाब ने अपने पहले 7 मुकबाले में से 6 मुकाबले जीतकर अपने फैंस में उम्मीद जताई की इस बार का आईपीएल हम जीत सकते हैं लेकिन सात मैच के बाद पंजाब नें कई गलतियां की जिसकी वजह से पंजाब को अगले अपने सात मैच गवाने पड़े और टीम सातवे स्थान पर रही.
पर अब इस बार पंजाब की टीम के पास क्रिस गेल. के एल राहुल, मंयक अग्रवाल, सैम करण, एंड्र्यू टाय और निकोलस पुरण जैसे कई धाकड खिलाड़ी है तो हम कह सकते है कि पंजाब इस बार आईपीएल जीतने के दावेदारों में से एक है.