ETV Bharat / sports

आईपीएल-13: RCB से जुड़े डिविलियर्स, स्टेन और मौरिस - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मौरिस शनिवार को दुबई में अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से जुड़ गए हैं.

IPL 13
IPL 13
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 10:07 AM IST

दुबई: दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मौरिस आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाड़ियों के साथ जुड़ने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे.

कोविड-19 महामारी के कारण इस टी20 लीग के 13वें सत्र को यूएई के दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इन खिलाड़ियों के यहां पहुंचने के वीडियो को आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है.

IPL 13
आईपीएल 13

डिविलियर्स ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं, यहां आकर बहुत खुश हूं. यात्रा सामान्य से थोड़ी अलग थी लेकिन हमने इसे अपने दक्षिण अफ्रीकी दोस्तों के साथ पूरा किया. हम आरसीबी परिवार में वापस आकर बहुत खुश हैं. मैं अपनी कोविड-19 जांच की प्रतीक्षा कर रहा हूं."

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के सभी भारतीय खिलाड़ी शुक्रवार को यूएई पहुंच गए.

स्टेन ने कहा, "गर्मी में खेलना दिलचस्प होने वाला है. हम सुबह तीन बजे यहां पहुंचे लेकिन उस समय भी यहां बाहर स्थिति भाप जैसी थी. आगे देखिए कि कुछ सप्ताह में कैसी स्थिति रहेगी."

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली खुद अलग से बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक यहां पहुंचे. मौरिस ने यहां पहुंचने पर कहा, "हम जिस खेल से प्यार करते हैं उसे हमने काफी समय से नहीं खेला है. यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन हम उत्साहित और ईमानदारी से कहूं तो थोड़े घबराये हुए हैं."

खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए आरसीबी ने एक होटल का एक पूरा विंग आरक्षित किया है जिसमें लगभग 150 कमरे हैं.

बता दें कि शनिवार को यूएई रवाना होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई में अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें पहले ही यूएई पहुंच चुकी है.

दुबई: दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मौरिस आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाड़ियों के साथ जुड़ने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे.

कोविड-19 महामारी के कारण इस टी20 लीग के 13वें सत्र को यूएई के दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इन खिलाड़ियों के यहां पहुंचने के वीडियो को आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है.

IPL 13
आईपीएल 13

डिविलियर्स ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं, यहां आकर बहुत खुश हूं. यात्रा सामान्य से थोड़ी अलग थी लेकिन हमने इसे अपने दक्षिण अफ्रीकी दोस्तों के साथ पूरा किया. हम आरसीबी परिवार में वापस आकर बहुत खुश हैं. मैं अपनी कोविड-19 जांच की प्रतीक्षा कर रहा हूं."

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के सभी भारतीय खिलाड़ी शुक्रवार को यूएई पहुंच गए.

स्टेन ने कहा, "गर्मी में खेलना दिलचस्प होने वाला है. हम सुबह तीन बजे यहां पहुंचे लेकिन उस समय भी यहां बाहर स्थिति भाप जैसी थी. आगे देखिए कि कुछ सप्ताह में कैसी स्थिति रहेगी."

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली खुद अलग से बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक यहां पहुंचे. मौरिस ने यहां पहुंचने पर कहा, "हम जिस खेल से प्यार करते हैं उसे हमने काफी समय से नहीं खेला है. यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन हम उत्साहित और ईमानदारी से कहूं तो थोड़े घबराये हुए हैं."

खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए आरसीबी ने एक होटल का एक पूरा विंग आरक्षित किया है जिसमें लगभग 150 कमरे हैं.

बता दें कि शनिवार को यूएई रवाना होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई में अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें पहले ही यूएई पहुंच चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.