दुबई : आईपीएल 2020 में कागिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं. रबाडा ने 12 मैचों में अब तक 23 विकेट लिए हैं. मुम्बई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के नाम 12 मैचों में 20 विकेट हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 12 मैचों में 20 विकेट के साएथ तीसरे नंबर पर हैं.
बल्लेबाजों की सूची में राहुल के 12 मैचों में 595 रन हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन हैं, जिनके नाम 12 मैचों से 471 रन हैं। हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 12 मैचों में 436 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
इस बीच, मुम्बई इंडियंस टीम 16 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. उसके हाथ मे दो मैच हैं और वो प्लेऑफ में पहुंचने के बिल्कुल करीब है. आरसीबी के 14 अंक हैं जबकि दिल्ली के भी 14 अंक हैं लेकिन वह तीसरे स्थान पर है.
अभी तक हुए मुकाबलों के नतीजों के आधार पर अकंतालिका में मौजूद टीमों का क्रम
-
वरचा class 😎
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The first team to 16 points this season ✅💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRCB pic.twitter.com/3SgV8YlPS7
">वरचा class 😎
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 28, 2020
The first team to 16 points this season ✅💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRCB pic.twitter.com/3SgV8YlPS7वरचा class 😎
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 28, 2020
The first team to 16 points this season ✅💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRCB pic.twitter.com/3SgV8YlPS7
पहला स्थान - मुंबई इंडियंस
दूसरा स्थान- रॉयल चैलजर्स बैंगलोर
तीसरा स्थान- दिल्ली कैपिटल्स
चौथा स्थान- किंग्स इलेवन पंजाब
पांचवां स्थान- कोलकाता नाइट राइडर्स
छठा स्थान - सनराइजर्स हैदराबाद
सातवां स्थान- राजस्थान रॉयल्स
आठवां स्थान- चेन्नई सुपर किंग्स