मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. लेकिन कप्तान विराट अपनी जीत का जश्न पूरी तरह से मना नहीं पाए और उनको स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया.
गौरतलब है आरसीबी ने शनिवार को पंजाब के खिलाफ 4 गेंद शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोला. सात मैचों में ये उसकी पहली जीत है.
वहीं आपको बता दें इस मैच के बाद विराट कोहली ऐसे तीसरे कप्तान बन गए हैं जिनके ऊपर आईपीएल के इस सीजन में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल ने अपने बयान में कहा “चूंकि यह उनकी टीम का धीमी ओवर गति से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत सीजन का पहला अपराध था, इसलिए कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना ही लगाया गया है.”
कोहली से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर भी इसी सीजन धीमी ओवर गति के लिए इतनी ही राशि का जुर्माना लगा था.