रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि एमएस धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे. धोनी के पूर्व कोच केशव रंजन बनर्जी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
देखिए धोनी के साथ मेरा 18 साल का रिश्ता है और आगे भी रहेगा. रिश्ता कभी खत्म नहीं होगा. हालांकि उसके संन्यास की खबर सुनकर आहत हुआ. धोनी ने संन्यास ले लिया लेकिन भारतीय टीम उसका कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिला है. अभी टीम में कई प्रयोग किए जा रहे हैं. कभी ऋषभ पंत को तो कभी केएल राहुल को टीम में शामिल किया जा रहा है लेकिन अभी उसकी जगह लेने वाला कोई मिला नहीं. इस स्थिति में भारतीय टीम को छोड़ने पर टीम में उनकी भूमिका की कमी महसूस होगी.
धोनी हमेशा चौकाने वाले फैसले लेते हैं. उनके अलावा और किसी को उनके फैसले के बारे में पता नहीं होता.
- View this post on Instagram
Thanks a lot for ur love and support throughout.from 1929 hrs consider me as Retired
">
धोनी के इस फैसले के बाद उनके फैंस गहरे सदमे में हैं. वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी धोनो को लेकर खास अपील बीसीसीआई से की है. बता दें कि धोनी की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ हुई थी. धोनी अपने शुरुआती चार मैचों में 0,12,7,3 रन बनाएं, जिसके बाद तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे पायदान पर बैटिंग करने भेजा और धोनी ने इस मैच का रूख बदल दिया था.
भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. शांत स्वाभाव के लिए मशहूर धोनी ने अपनी अंदाज के मुताबिक ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए शांति से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया.
धोनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत शुक्रिया. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझिए."