मुंबई: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को अपना जीवन पांच महिलाओं को समर्पित किया है.
इन पांच महिलाओं का सचिन के जीवन में अहम योगदान रहा है. सचिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद किया है. उन्होंने अपने जीवन में अब तक की सफलता का श्रेय अपनी मां, चाची, पत्नी, पुत्री और सास को दिया है.
-
In various phases of our life, in different roles & ways, YOU have changed our lives for the better.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Today is a day we cherish and celebrate YOU all.
Happy #InternationalWomensDay! #SHEinspiresme pic.twitter.com/xNyKGetZLi
">In various phases of our life, in different roles & ways, YOU have changed our lives for the better.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 8, 2020
Today is a day we cherish and celebrate YOU all.
Happy #InternationalWomensDay! #SHEinspiresme pic.twitter.com/xNyKGetZLiIn various phases of our life, in different roles & ways, YOU have changed our lives for the better.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 8, 2020
Today is a day we cherish and celebrate YOU all.
Happy #InternationalWomensDay! #SHEinspiresme pic.twitter.com/xNyKGetZLi
सचिन ने कहा कि बचपन के दिनों में उनकी मां-रजनी हमेशा उनकी देखभाल करती थी. उन्होंने कहा कि अन्य मां की तरह उनकी भी मां भी इस बात का बेहद ख्याल रखती थी कि उनका बेटा हमेशा स्वस्थ्य और खुश रहे.
दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी चाची के बारे में कहा कि स्कूल के दिनों में वह चार साल तक अपने चाची के घर रहे थे. उन्होंने अपनी चाची को भी दूसरी मां की तरह ही कहा है.
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने जीवन में पत्नी अंजलि और अपने माता पिता का भी शुक्रिया अदा किया है. सचिन ने पत्नी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाई है.
आपको बता दें कि इस समय सचिन मुंबई में रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेल रहे है. वे इस टूर्नामेंट में इंडिया लेजंडस टीम के कप्तान हैं. शनिवार को खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इंडिया लेजंडस ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात दी.