बड़ौदा : हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिता बने थे, उनकी पत्नी और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक इंस्टाग्राम की पॉलिसी पर तंज कसती हुई नजर आईं. आपको बता दें कि नताशा ने बीते दिनों ही पति हार्दिक के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें हार्दिक उन्हें गालों पर किस करते नजर आ रहे हैं. अब नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली और बताया कि उस फोटो को पहले इंस्टाग्राम ने अश्लील मानकर डिलीट कर दिया था.
नताशा ने ये स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और साथ में लिखा- सीरियसली इंस्टाग्राम? लेकिन फिर इसके बाद जब नताशा ने फिर से तस्वीर अपलोड की तो इंस्टाग्राम ने इसे डिलीट नहीं की.
गौरतलब है कि इन दिनों हार्दिक और नताशा अपने बच्चे के साथ पूरा वक्त बिता रहे हैं. साल 2020 के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को नताशा से सगाई कर ली थी औरर ये जानकारी उन्होंने अचानक सोशल मीडिया के जरिए दी थी. उसके बाद दोनों ने लॉकडाउव के बीच गुपचुप शादी भी कर ली थी. फिर नताशा के गर्भवती होने की भी खबर जल्द ही आ गई थी और अब उनके घर बेटे का जन्म हुआ है जिसका नाम अगस्तय रखा गया है.